अरविंद अकेला कल्लू ने दो हसीनाओं संग सोशल मीडिया पर गरदा मचाया
Advertisement
trendingNow11091555

अरविंद अकेला कल्लू ने दो हसीनाओं संग सोशल मीडिया पर गरदा मचाया

कल्लू की एक्ट्रेस कहती हैं कि 'कहा आज कैसे हमर याद आई, तू तो रहs नयकी वाली पर पगलाईल'. इस पर कल्लू कहते है कि 'ई बात तो सचे बा'. गाने में इन तीनों कलाकार की केमेस्ट्री शानदार लग रही है.

कल्लू, अप्सरा और आकांक्षा के इस गाने 'गरदा मचा गइल' हो रहा वायरल.

Patna: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू और बेहतरीन आवाज की मल्लिका शिल्पी राज का गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

गाने में अरविंद अकेला कल्लू इस बार दो हसीनाओं आयशा और आकांक्षा के साथ नजर आ रहे है. गाने में हमेशा की तरह कल्लू का अलग अंदाज दिख रहा है. कल्लू और शिल्पी का यह नया रोमांटिक गाने को 48 लाख से से ज्यादा लोगों ने इस गाने के वीडियो को देख लिया है. कल्लू के इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

गाना शुरू होने से पहले थोड़ी देर के लिए फ्लैशबैक में कल्लू और इनकी को-एक्ट्रेस चले जाते है, फिर वापस आने पर कहती है कि 'कहा आज कैसे हमर याद आई, तू तो रहs नयकी वाली पर पगलाईल'. इस पर कल्लू कहते है कि 'ई बात तो सचे बा'. गाने में इन तीनों कलाकार की केमेस्ट्री शानदार लग रही है.

इस गाने को अबतक 4,829,987 व्यूज आ चुके हैं वहीं इस गाने पर 148 k से ज्यादा  के लाइक और कमेंट्स भी आ चुके हैं.

आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज की आवाज को इस गाने में दर्शकों का जितना प्यार मिल रहा है. उतना ही इस वीडियो में कल्लू के साथ नजर आ रही अप्सरा कश्यप और आकांक्षा दुबे की अदाओं को भी दर्शक पसंद कर कर रहे हैं.

कल्लू, अप्सरा और आकांक्षा का यह वीडियो एकदम बॉलीवुडिया स्टाइल में फिल्माया गया है. इस वीडियो में कल्लू, अप्सरा और आकांक्षा के बीच की केमिस्ट्री बेहद शानदार है. 

कल्लू, अप्सरा और आकांक्षा के इस गाने 'गरदा मचा गइल' ने सच में यूट्यूब पर गरदा मचा दिया है. इस गाने के बोल गोविंद विद्यार्थी ने लिखे हैं. वहीं इस वीडियो को तैयार किया है टीम संजू ने.

इस वीडियो के निर्देशक विभांशु तिवारी हैं, जबकि इस वीडियो को कोरियोग्राफ किया है लक्की विश्वकर्मा ने. वीडियो को आर निनजा ने एडिट किया है. जबकि इसका प्रोडक्शन निशांत सिंह ने किया है. 

ये भी पढ़ें- आइटम क्वीन सीमा सिंह का भोजपुरी गाना 'हिस्सा मांगे खटिया पर' मचा रहा गदर

कल्लू, अप्सरा और आकांक्षा के इस गाने 'गरदा मचा गइल' को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां इस वीडियो ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया है. 

Trending news