खेसारी लाल यादव भोजपुरी के बाद साउथ की फिल्मों में मचाएंगे धूम, फोटो साझा कर बोले-खूब जमेगा..
Advertisement
trendingNow1957818

खेसारी लाल यादव भोजपुरी के बाद साउथ की फिल्मों में मचाएंगे धूम, फोटो साझा कर बोले-खूब जमेगा..

Bhojpuri Samachar: इन दिनों खेसारी लाल यादव एक के बाद एक कई गाने रिलीज कर रहे हैं.

खेसारी लाल यादव भोजपुरी के बाद साउथ की फिल्मों में मचाएंगे धूम. (तस्वीर साभार- @ khesari_yadav)

Patna: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद अब खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) साउथ की फिल्मों में धूम मचाते नजर आएंगे. इस बात की जानकारी खुद खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर दी है. उनके फैंस इस बात से बेहद खुश हैं कि अब उनका पसंदीदा एक्टर साउथ इंडस्ट्री में अपना कमाल दिखाएगा.

खेसारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खूब जमेगा रंग जब साउथ और भोजपुरी का मिक्सअप आएगा सबों के सामने. एक्टर के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब लाइक व कमेंट कर रहे हैं. इन दिनों खेसारी लाल यादव एक के बाद एक कई गाने रिलीज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी ने बताया-'वो कहां रहती हैं सबसे ज्यादा खुश', तो फैंस बोले-वाह बहूत खूब!

खेसारी लाल यादव ने अपनी तीन फोटो पोस्ट की
सोशल मीडिया पर भी खेसारी लाल (Khesari Lal) के लाखों लोग दीवाने हैं. इसी वजह से उनके गानों को काफी कम वक्त में मिलियन व्यूज मिल जाते हैं. बुधवार को खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी तीन फोटोज पोस्ट की हैं.

 

 

ऑरेंज शर्ट में दिखे खेसारी लाल यादव
इस फोटो में खेसारी ने ऑरेंज कलर की शर्ट पहनी है और काला चश्मा लगाया है जिसमें उनका स्टाइल कमाल का लग रहा है. वैसे तो ये तीनों फोटोज ही गजब की हैं मगर खेसारी ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में जो जानकारी दी है, वो सभी की एक्साइटमेंट बढ़ा रही है. हलांकि, साउथ के किस फिल्म में वह काम करेंगे, इसके बारे में उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी है.

 

 

 

Trending news