Bhojpuri Holi Song 2022: भोजपुरी होली गाने ने होली के मौके पर उड़ा रहा गर्दा, खेसारी लाल का चला जादू
Advertisement
trendingNow11127300

Bhojpuri Holi Song 2022: भोजपुरी होली गाने ने होली के मौके पर उड़ा रहा गर्दा, खेसारी लाल का चला जादू

Bhojpuri Holi Song 2022: खेसारी लाल का भोजपुरी होली गाना 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था और इस गाने का जादू आज भी भोजपुरी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस गाने में खेसारी लाल और अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज आपके अंदर होली के त्योहार का मजा और भी दोगुना कर देगा. 

खेसारी लाल का भोजपुरी होली गाना 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' उड़ाया गर्दा.

Patna: Bhojpuri Holi Song 2022: भोजपुरी सिनेमा के हिटमशीन खेसारी लाल यादव का कोई भी भोजपुरी होली गाना हो रिलीज के साथ इसके वायरल होने की गारंटी होती है.  खेसारी लाल यादव का गाना पुराना हो या फिर नया खूब ट्रेंड करता है. होली कल यानी 18 मार्च 2022 को है और खेसारी लाल यादव का भोजपुरी होली गाना 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' तेजी से ट्रेंड करना शुरु कर दिया है. इस होली गाने की धूम मची हुई है. इस भोजपुरी होली गाने में पिछले दो दिनों में भारी तेजी देखी गई है. इस गाने को 32 करोड़ से ज्यादे के व्यूज आ चुके हैं.

खेसारी लाल का गाना हो तो मौसम बनना तो लाजिमी है. उनका हर तरह का गाना दर्शकों को खूब पसंद आता है. ऐसे में खेसारी लालयादव का एक होली स्पेशल सॉन्ग पर इन दिनों रंग का खुमार चढ़ा हुआ है और इसने 32 करोड़ से  ज्यादा का रिकॉर्ड व्यूज हासिल कर लिया है. वहीं इस गाने को 1.2M से अधिक के लाइक्स और केमेंट्स भी आ चुके हैं.  

खेसारी लाल का भोजपुरी होली गाना 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था और इस गाने का जादू आज भी भोजपुरी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस गाने में खेसारी लाल और अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज आपके अंदर इस जाड़े के मौसम में भी गर्मी का एहसास करा रहा है. इस गाने में खेसारी लाल की आवाज के साथ हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्री अनिशा पांडे की अदाएं शामिल हो गई हैं जिसने इस गाने के वीडियो को और हॉट बना दिया है. इस वीडियो को पसंद करनेवालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- होली के मौके पर खेसारी लाल का भोजपुरी गाना 'उपासे रहीं का' को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

खेसारी लाल के इस भोजपुरी सॉन्ग 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. जबकि इसका संगीत श्याम सुंदर ने दिया है. इस गाने के वीडियो को सुशांत सिंह और कुमार चंदन ने डायरेक्ट किया है.  इस गाने के वीडियो में अनिशा पांडे की अदाएं देखकर फैंस का मिजाज भी रंगीन हो रहा है. इस गाने के वीडियो को दर्शकों द्वारा खूब देखा जा रहा है.

Trending news