पवन सिंह ने तोड़ा इस भोजपुरी एक्ट्रेस का दिल, ख्याती ने कहा- मेरी यह हसरत अधूरी रह गई
Advertisement
trendingNow1418220

पवन सिंह ने तोड़ा इस भोजपुरी एक्ट्रेस का दिल, ख्याती ने कहा- मेरी यह हसरत अधूरी रह गई

ख्‍याति ने कहा कि उन्‍हें पवन सिंह के आने की काफी उम्‍मीदें थीं.

ख्‍याति और पवन सिंह एक साथ फिल्‍म 'बैंड बाजा' में काम कर चुकी हैं.

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा ख्‍याति सिंह का 14 जुलाई को जन्मदिन था. मगर उन्‍हें अपने इस बर्थडे पर सुपरस्‍टार पवन सिंह की कमी खूब खली. खबर है कि ख्‍याति को उम्‍मीद थी कि पवन सिंह उनके इस जन्‍मदिन पर दिल्‍ली आकर उन्‍हें बर्थडे सरप्राइज देंगे. उन्‍होंने इसके लिए स्‍पेशल पार्टी भी प्लान की थी. ख्‍याति अपने इस बर्थडे को पवन सिंह के साथ यादगार बनाना चाहती थीं. मगर उनकी हसरत अधूरी ही रह गई, क्‍योंकि पवन सिंह दिल्‍ली नहीं आए. 

fallback

पवन की कमी खूब खली
इस वजह से ख्‍याति को पवन की कमी खूब खली. इसको लेकर ख्‍याति ने कहा कि उन्‍हें पवन सिंह के आने की काफी उम्‍मीदें थीं. वह आते तो बहुत मजा आता. वह काफी जिंदादिल इंसान हैं और उनकी वाइफ भी काफी प्‍यारी हैं. उनके साथ हम खूब मस्‍ती करते. मगर वह नहीं आए, जिससे थोड़ी मायूसी हुई, लेकिन उन्‍होंने मुझे फोन पर विश किया. इससे मुझे थोड़ी खुशी हुई, लेकिन वह आते तो और अच्‍छा होता है.

fallback

एक साथ कई फिल्मों में कर चुके हैं काम
बता दें कि ख्‍याति पवन सिंह एक साथ फिल्‍म 'बैंड बाजा' में काम कर चुकी हैं और इन दोनों की एक और फिल्‍म अगले महीने रिलीज होने वाली है, जिसका नाम है 'बलमुआ तोहरे खातिर'. क्रिस्‍प एग्जिम्‍प प्रा.लि. प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्‍म है, जिसमें ख्‍याति पवन के अपोजिट नजर आने वाली हैं. महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ आ रही है, जिसको लेकर मैं भी एक्‍साइटेड हूं.

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news