गोलू गोल्ड और अंतरा सिंह प्रियंका (Golu Gold Antra Singh Priyanka Song) का भोजपुरी गाना 'छठ के बरत कईसे सईया होला' (Chhath Ke Barat Kaise Saiya Hola) रिलीज होते ही वायरल हो गया है. गोलू गोल्ड और अंतरा का ये छठ गीत लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
Trending Photos
Patna: बिहार के सबसे बड़े महापर्व को आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. श्रद्धा और भक्ति के प्रमुख पर्व छठ की तैयारियां जोरो पर है. भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) अंतरा सिंह प्रियंका और गोलू गोल्ड का नया छठ गाना Golu Gold Chhath Song) छठ प्रेमियों के बीच छा गया है. बेव म्यूजिक एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर गोलू गोल्ड और अंतरा सिंह प्रियंका (Golu Gold Antra Singh Priyanka Song) का भोजपुरी गाना 'छठ के बरत कईसे सईया होला' (Chhath Ke Barat Kaise Saiya Hola) रिलीज होते ही वायरल हो गया है. कुछ ही घंटों में गाने को हजारों व्यूज मिल गए हैं. गोलू गोल्ड और अंतरा का ये छठ गीत लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) गोलू गोल्ड (Golu Gold) एक के बाद एक अपने धमाकेदार गाने रिलीज कर के अपने फैंस को दीवाना बना रहे हैं. दूसरी ओर भोजपुरी की फेमस सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) भी पीछे नहीं हैं. उनके भी कई जबरदस्त गाने इधर बीच रिलीज हुए हैं. अब छठ के मौके पर दोनों सिंगर्स के कई गाने रिलीज हो रहे हैं जो सभी को काफी पसंद आ रहे हैं. इसी कड़ी में अंतरा सिंह प्रियंका और गोलू गोल्ड का गाना 'छठ के बरत कईसे सईया होला' (Chhath Ke Barat Kaise Saiya Hola) रिलीज हो चुका है जो काफी लोकप्रिय हो रहा है.
आज यानी 7 नवंबर को बेव म्यूजिक एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर गोलू गोल्ड और अंतरा सिंह प्रियंका (Golu Gold Antra Singh Priyanka Song) का भोजपुरी गाना 'छठ के बरत कईसे सईया होला' रिलीज हुआ है. गाने ने रिलीज होने के कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज हासिल कर लिए है. खबर लिखे जाने तक गाने के 64,138 व्यूज हैं और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. ये एक छठ सॉन्ग है जिसमें गोलू गोल्ड के साथ उनकी एक्ट्रेस की केमिस्ट्री काफी जम रही है. गोलू गोल्ड और अंतरा ने पहले भी साथ में गाने गए हैं और उनकी ही तरह इस गाने का जादू भी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. आपको बता दें कि इस गाने को लिखा है Raoshan Vishwash ने और म्यूजिक दिया है Priyanshu Singh ने.
ये भी पढ़ें- Aditya Saraswat का छठ गीत 'बहँगी छठी मईया के जाये' से सजने लगा घाट
बता दें कि इस साल छठ 10 नवंबर को देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा. मान्यता है कि छठ के चार दिनों में सूर्यदेव और उनकी बहन छठी देवी की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि इससे व्रतियों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. छठी मईया की उपासना से धन, दौलत, संतान के साथ-साथ अच्छी सेहत की कामना की जाती है.