जब मधु शर्मा ने रोमांटिक अंदाज में खेसारी लाल से कहा 'लहे लहे मल ए राजा', व्यूज 41 मिलियन के पार
Advertisement
trendingNow11124034

जब मधु शर्मा ने रोमांटिक अंदाज में खेसारी लाल से कहा 'लहे लहे मल ए राजा', व्यूज 41 मिलियन के पार

भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार खेसारी लाल यादव और हॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री मधु शर्मा का एक सुपर रोमांटिक भोजपुरी गाना इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ मधु शर्मा की अदाएं ऐसी की इसे देखकर आपको पसीना आ जाएगा.

जब मधु शर्मा ने रोमांटिक अंदाज में खेसारी लाल से कहा 'लहे लहे मल ए राजा', व्यूज 41 मिलियन के पार

Patna: भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार खेसारी लाल यादव और हॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री मधु शर्मा का एक सुपर रोमांटिक भोजपुरी गाना इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ मधु शर्मा की अदाएं ऐसी की इसे देखकर आपको पसीना आ जाएगा. गाने के वीडियो में पीले कलर के ड्रेस में मधु शर्मा सुपरहॉट नजर आ रही हैं और उनकी जानलेवा अदाओं के देखकर आपको पसीना आ जाएगा. 

खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा की सुपरहिट फिल्म 'खिलाड़ी' का यह सुपर रोमांटिक गाना 'लहे लहे मल ए राजा' के वीडियो ने यूट्यूब का तापमान बढ़ा रखा है. इस गाने के वीडियो में मधु शर्मा और खेसारी लाल यादव के बीच की केमिस्ट्री सुपर से ऊपर वाली है तो वहीं इन दोनों के बीच इस वीडियो में रोमांस इतना जहर की इसे देखकर आपका मन भी रोमांस से भर उठेगा. इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदी सोनाली ने अपनी आवाज से सजाया है. गाने में इन दोनों की आवाज भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ऊपर से खेसारी के साथ मधु शर्मा की जोड़ी को भी पर्दे पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.  

खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा की सुपरहिट फिल्म 'खिलाड़ी' में इन दोनों के अलावा अंजना सिंह, शिविका दीवान, पयासी पंडित, जे नीलम, प्रकाश जैस, सूर्या द्विवेदी, महेश आचार्या, सुदेश कौल और मनोज टाइगर मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं. फिल्म के इस सुपरहिट गाने 'लहे लहे मल ए राजा' के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और इसका संगीत अविनाश जा ने दिया है. 

ये भी पढ़ें- काजल राघवानी से जब बोले खेसारी लाल 'प्यार किया तो निभाना सनम', वीडियो ने मचाया हंगामा 

खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा की सुपरहिट फिल्म 'खिलाड़ी' की कहानी असलम शेख ने लिखे हैं. इस फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा और मनीष सहगल हैं जबकि इसके निर्देशन की जिम्मेदारी असलम शेख ने संभाली है. फिल्म के इस गाने को वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. जहां इस वीडियो को 41,439,613 से ज्यादा लोगों ने देखा है वहीं इसे 54 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

Trending news