Trending Photos
Patna: भोजपुरी की एक बहुप्रतिक्षित फिल्म 'घूँघट में घोटाला-2' का एक टाइटल ट्रैक 'घूंघट में घोटला' आज ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है और इस टाइटल ट्रैक ने रिलीज के साथ ही यहां धमाल मचाना शुरू कर दिया है. इस टाइटल ट्रैक को जमकर यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है और इसके वीडियो को देखा जा रहा है. यह ट्रैक बेहद फनी और मजेदार है और यही वजह है कि इसे जनता का प्यार मिल रहा है.
फिल्म 'घूँघट में घोटाला-2' में प्रवेश लाल यादव, तनीषा मेहता, संजय पांडे, किरण यादव, अमित शुक्ला, अजय सूर्यवंशी, श्वेता वर्मा, रोहित सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की है और फिल्म का यह गाना प्रवेश लाल यादव पर फिल्माया गया है. जहां उनकी शादी हो रही है और उनके साथ घूंघट में बैठी दुल्हन एक मर्द है. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव ने विशेष अतिथी के तौर पर काम किया है. फिल्म को निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है. इस फिल्म का यह गाना हंगामा मचा रहा है और इसे खूब देखा जा रहा है.
फिल्म 'घूँघट में घोटाला-2' का यह गाना 'घूंघट में घोटला' को आलोक कुमार ने गाया है, इस गाने का संगीत आर. पी ने दिया है, जबकि इस गीत को आलम दिलशाद ने लिखा है. फिल्म के इस गाने को Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां आप इस गाने के वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जब मधु शर्मा ने रोमांटिक अंदाज में खेसारी लाल से कहा 'लहे लहे मल ए राजा', व्यूज 41 मिलियन के पार
फिल्म 'घूँघट में घोटाला-2' कहानी और इसका निर्देशन मंजुल ठाकुर का है. इसके निर्माता प्रवेश लाल यादव हैं. फिल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी ने लिखी है. जबकि इसका संवाद अरबिंद तिवारी ने लिखा है. फिल्म के एक्शन डायरेक्टर श्री श्रेष्ठ हैं. वहीं इसके गानों की कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी ने की है.