पवन सिंह का भोजपुरी देवी गीत 'गाँव के दहशरा' रिलीज के साथ Youtube पर वायरल
Advertisement
trendingNow11004869

पवन सिंह का भोजपुरी देवी गीत 'गाँव के दहशरा' रिलीज के साथ Youtube पर वायरल

हाल ही में पवन सिंह का एक और देवी गीत  'दियरी' (Diyari) का वीडियो यूट्यूब (Youtube Video) पर जारी किया गया था. जो रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था. 

पवन सिंह का भोजपुरी देवी गीत 'गाँव के दहशरा' रिलीज के साथ Youtube पर वायरल

Patna: भोजपुरी  पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी देवी गीत धूम मचा रहे हैं. पवन सिंह के गाने का क्रेज देश ही नहीं दुनिया भर के कई देशों में है. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाहर जहां भोजपुरी भाषी या इसकी समझ नहीं रखने वाले लोग हैं वह भी पवन सिंह के गाने को खूब पसंद करते हैं. यही वजह है कि पवन सिंह के गाने का कोई भी वीडियो रिलीज के साथ वायरल हो जाता है. 

पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना  'गाँव के दहशरा' (Gaon Ke Dashahra) एक ऐसा ही वीडियो है जो रिलीज के साथ तेजी से वायरल हो रहा है. यह गाना YouTube पर देखते ही देखते वायरल हो गया है. इस गाने के वीडियो को रिलीज के कुछ ही घंटों में 171,541 से ज्यादा व्यूज और 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. 'गाँव के दहशरा' (Gaon Ke Dashahra) गाने को आज ही Wave Music भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 

आपको बता दें कि इस गाने  में पवन सिंह के साथ वीडियो में सौम्या पांडे (Soumya Pandey) नजर आ रही हैं. बता दें कि बहुत कम समय में भोजपुरी गानों के जरिए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सौम्या पांडे इस गाने में गजब ढ़ा रही हैं. इस समय Soumya Pandey इंडस्ट्री की चहेती स्टार बनी हुई हैं. उनके परफॉर्म किए गाने मिलियन क्लब में शामिल हो जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- Akshara Singh के संग गाइए देवी भक्ति गीत 'आरती के थाली', Video वायरल

पवन सिंह का यह गाना 'गाँव के दहशरा' (Gaon Ke Dashahra) को लिखा  सुमीत सिंह चंद्रवंशी (Sumit Singh Chandravanshi) ने और इसका संगीत दिया है Chhote Baba ने. वहीं इस वीडियो को डायरेक्ट रवि पंडित (Ravi Pandit) ने किया है.  अभी हाल ही में पवन सिंह का एक और देवी गीत  'दियरी' (Diyari) का वीडियो यूट्यूब (Youtube Video) पर जारी किया गया था. जो रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था. इस गीत में भी देवी मां की अराधना लोगों को खूब पसंद आई थी. 

Trending news