पवन सिंह का भोजपुरी होली गाना 'बबुनी तेरे रंग में', एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी हुई कलरफुल
Advertisement
trendingNow11092290

पवन सिंह का भोजपुरी होली गाना 'बबुनी तेरे रंग में', एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी हुई कलरफुल

पवन सिंह ने इस भोजपुरी होली सॉन्ग को अपने रंग में रंग दिया है. गाने में पवन सिंह ने बिंदास आवाज और अभिनय ने धमाल मचा दिया है. पवन सिंह एक्ट्रेस से कह रहे है कि बबुनी तेरे रंग में और थोड़ा यंग हो गया. 

पवन सिंह का मोस्ट पॉप्यूलर होली सॉन्ग 'बबुनी तेरे रंग में' सोशल मीडिया पर मचाई धूम.

Patna: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का मोस्ट पॉप्यूलर भोजपुरी होली सॉन्ग 'बबुनी तेरे रंग में' सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. ये गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने को 150 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

पवन सिंह ने इस होली सॉन्ग को अपने रंग में रंग दिया है. गाने में पवन सिंह ने बिंदास आवाज और अभिनय ने धमाल मचा दिया है. पवन सिंह एक्ट्रेस से कह रहे है कि बबुनी तेरे रंग में और थोड़ा यंग हो गया. 

भोजपुरी होली गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. इस भोजपुरी होली गाने को महज एक घंटे के अंदर ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए थे, वहीं अब तक 150 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस गाने को देख लिया है. वहीं, इसके वीडियो पर 424 k से ज्यादा  के व्यूज और कमेंट्स आ चुके हैं. 

गाने में पवन सिंह के साथ वेबसीरीज आश्रम एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी नजर आ रही हैं. व्हाइट ड्रेस में त्रिधा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं पवन सिंह और त्रिधा जबदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर का सुपरहिट गाना 'लाली लाली होठवा से बरसे ललईया' को फैंस बार -बार सर्च कर रहे

पवन सिंह का भोजपुरी होली गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं गाने को पवन सिंह और शार्वी यादव ने गाया है. गाने को संगीत सलीम सुलेमान ने दिया है. पहली बार किसी भोजपुरी गाने को बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर ने कंपोज किया है. गाना मर्चेंट्स रिकॉर्ड्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. बता दें कि इसके ऑनर सलीम-सुलेमान ही हैं. 

होली का मौसम बेहद नजदीक है. पवन सिंह और शार्वी यादव का भोजपुरी होली गाना 'बबुनी तेरे रंग में और थोड़ा यंग हो गया' दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. होली के मौसम को देखते हुए ये गाना यूट्यूब की लिस्ट में ट्रेंडिंग पर है.

 

Trending news