भोजपुरी गाना 'हमार जान मरेला' (Hamar Jan Marela) का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है. इस धमाकेदार गाने में उनकी अदा देख फैंस के दिल मचल गए हैं. वो अपनी चहेती एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ में जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) रिंकू घोष (Rinku Ghose) और प्रदीप पांडे चिंटू (pradeep pandey chintu) की जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. भोजपुरी गाना 'हमार जान मरेला' (Hamar Jan Marela) का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है. इस धमाकेदार गाने में उनकी अदा देख फैंस के दिल मचल गए हैं. वो अपनी चहेती एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ में जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. जिसकी वजह ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है.
भोजपुरी सुपरहिट फिल्म 'जीना तेरी गली में' (Jina Teri Gali Me) का गाना 'हमार जान मरेला' (Hamar Jan Marela) को पुरुषोत्तम प्रियदर्शी (Purusottam Priyadarshi) की आवाज में जारी किया गया, जो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है. 'जीना तेरी गली में' (Jina Teri Gali Me) का यह गाना अभी तक धमाल मचा रहा है.
रिंकू घोष (Rinku Ghose) और प्रदीप पांडे चिंटू (pradeep pandey chintu) की जोड़ी के दीवाने बड़ी संख्या में लोग हैं. इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज के साथ अब तक 1,087,345 से ज्यादा के व्यूज और 1.4K के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. वैसे भी प्रदीप पाण्डेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और रिंकू घोष (Rinku Ghose) का यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. इस गाने 'हमार जान मरेला' (Hamar Jan Marela) के म्यूजिकल वीडियो में प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ रिंकू घोष (Rinku Ghose) नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- तनुश्री चटर्जी को देख एक्टर के दिल में हुई हलचल, Video देख कर आपका भी मन मचल उठेगा
पुरषोत्तम प्रियदर्शी के इस गाने को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर साल 2015 में रिलीज किया गया था. इस गीत को लिखा है राजकुमार आर. ( Rajkumar R. ) ने वहीं इसका संगीत राजकुमार आर पांडेय ने दिया है. इस फिल्म का डायरेक्शन Rajkumar R. Pandey ने किया है.