अंकुश राजा के पुराने गाने भी लगातार यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में बने रहते हैं. ऐसे में अंकुश राजा का एक और गाना YouTube पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी संगीत (Bhojpuri Song) के सुपरस्टार अंकुश राजा (Ankush Raja) को भोजपुरी के दर्शक खूब पसंद करते हैं. आए दिन अंकुश राजा का कोई ना कोई गाना यूट्यूब पर किसी ना किसी भोजपुरी चैनल पर रिलीज होता ही रहता है. अंकुश की आवाज के इतने दीवाने भोजपुरी में हैं कि उनका कोई भी गाना यूट्यूब पर रिलीज के साथ वायरल हो जाता है.
आपको बता दें कि अंकुश राजा (Ankush Raja) के गानों के वीडियो का इंतजार दर्शकों को हमेशा से रहता है, दर्शक इनका इंतजार बेसब्री से करते हैं. अंकुश राजा के पुराने गाने भी लगातार यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में बने रहते हैं. ऐसे में अंकुश राजा का एक और गाना YouTube पर वायरल हो रहा है. अंकुश का यह गाना इसी साल Apr के महीने में Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.
अंकुश राजा (Ankush Raja) का यह गाना रिलीज के साथ हीं यूट्यूब के हिट लिस्ट में शामिल हो गया था. अब यह गाना एक बार फिर से सर्चिंग में आ गया है. अभी यूट्यूब पर इस गाने को एक बार फिर से दर्शक सर्च कर रहे हैं. अंकुश राजा का गाना 'मारब ठुमका' फिर से लोगों को पसंद आ रहा है. इस गाने को अभी तक 3,928,168 से ज्यादा लोगों ने देखा है वहीं इसको 29K के करीब व्यूज भी मिला है.
ये भी पढ़ें- 'मनबा ना राजा जब तू चीख लेबा हो' के जरिए आम्रपाली और निरहुआ मचा रहे बवाल, Video वायरल
अंकुश राजा ने 'मारब ठुमका' गाने को खुद हीं गाया है. इस गाने के बोल लिखे हैं बोस रामपुरी (Bos Rampuri) ने जबकि इसका संगीत आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने दिया है. इस गाने के वीडियो को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जबकि इस वीडियो को डायरेक्ट किया था सुशांत सिंह चंदन (Sushant Singh Chandan) ने.