Pawan Singh के Bhojpuri Song 'पुदीना' पर जोरदार ठुमके लगाकर इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा 'छुटकू'
Advertisement
trendingNow1981817

Pawan Singh के Bhojpuri Song 'पुदीना' पर जोरदार ठुमके लगाकर इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा 'छुटकू'

कॉमेडी ब्वॉय (Comedy Boy) के नाम से मशहूर TikTok Star अनुज यादव सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. इस छोटकी के इंस्टाग्राम पर आप जाएंगे तो आप इसकी कला के दीवाने हो जाएंगे.

Pawan Singh के Bhojpuri Song 'पुदीना' पर जोरदार ठुमके लगाकर इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा 'छुटकू'

Patna: कॉमेडी ब्वॉय (Comedy Boy) के नाम से मशहूर TikTok Star अनुज यादव सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. इस छोटकी के इंस्टाग्राम पर आप जाएंगे तो आप इसकी कला के दीवाने हो जाएंगे. आपको छोटकू अनुज यादव किसी भोजपुरी कलाकार के गाने पर डांस करता नजर आ जाएगा या फिर किसी भोजपुरी कलाकार के डायलॉग पर कामेडी करते. अनुज यादव को इंस्टाग्राम सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग खूब पसंद करते हैं. 

सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में लोगों की किस्मत चमकाने में इस संसाधन का बड़ा हाथ है. छोटकू कलाकार अनुज यादव के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है. यह छोटा बच्चे अनुज यादव (Anuj Yadav) भी अपनी छोटी-छोटी वीडियो क्लिप (Video Clip) की वजह से दुनियाभर में पहचान बना चुका है. अनुजा के नए वीडियो क्लिप ने अब इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है. अनुज इस वीडियो क्लिप में पवन सिंह (Pawan Singh) के सुपरहिट गाने ‘पुदीना’ (Pudeena Ae Haseena) पर डांस कर रहा है. अनुज का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. इसमें आप अनुज के लटके-झटके देख उसके दीवाने हो जाएंगे.

इसके साथ ही इस छोटकू टिक टॉक स्टार अनुज यादव का एक और गाने पर डांस तेजी से वायरल हो रहा है. इस इंस्टाग्राम पोस्ट में अनुज 'आजकल का प्यार भी गजब हो गया, सुबह लव हो गया सांझे सब हो गया' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अनुज के इंस्टाग्राम पर उनके काफी सारे पोस्ट हैं जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anuj yadav 1250 (@anujyadav_1250)

भोजपुरी सुपरस्टार (Bhojpuri Superstar) पवन सिंह के गाने ‘पुदीना’ पर अनुज यादव के इस डांस वीडियो को आप भी देखेंगे तो आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा कि इतनी छोटी उम्र का बच्चा इतना प्रतिभावान भी हो सकता है. अनुज का हर वीडियो में कूल लुक और स्टाइल आपका दिल जीत लेगा. 

ये भी पढ़ें:- आ गया Ritesh Pandey का नया भोजपुरी गाना 'खईके पान बनारसवाला', उड़ा रहा गर्दा

इतनी छोटी सी उम्र में अनुज का स्वैग देखकर आप हैरान रह जाएंगे. अनुज की इसी कला की वजह से सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में उसके फॉलोअर हैं और उसके अंदर भविष्य के सुपरस्टार को तैयार होते आप देख सकते हैं. पवन सिंह के गाने पुदीना पर अनुज के इस वीडियो को अभी तक साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Trending news