एक्ट्रेस Madhu ने MBA का दिखाया तेवर, Pawan Singh ने कहा-‘गोदी में लईका तो खेलाना पड़ेगा’
Advertisement
trendingNow11056567

एक्ट्रेस Madhu ने MBA का दिखाया तेवर, Pawan Singh ने कहा-‘गोदी में लईका तो खेलाना पड़ेगा’

पवन सिंह की फिल्म ‘जय हिन्‍द’ (Jai Hind) का एक गाना ‘गोदी में लईका खेलाना पड़ेगा’ इन दिनों इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. इस गाने में उनके साथ भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस मधु शर्मा नजर आ रही हैं. गाने में पवन सिंह मधु शर्मा के साथ मस्ती भरे अंदाज में डांस कर रहे हैं.

पवन सिंह और मधु शर्मा की जोड़ी ने फिर मचाई धूम, गाना हो गया वायरल.

Patna: Pawan Singh Madhu Sharma Bhojpuri Super Hit Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल का विवाद अब लगभग थम गया है. ये इंडस्ट्री और फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम है, इन सबके बावजूद इसका असर उनके स्टारडम पर कहीं देखने को नहीं मिला. इसके बावजूद इनके गाने इस दौरान जरूर वायरल हुये हैं, तो कई गाने को 24 घंटे के अंदर लाखों करोड़ो व्यूज हासिल करते हुये देखा गया है.

इसी कड़ी में पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म ‘जय हिन्‍द’ (Jai Hind) का एक गाना ‘गोदी में लईका खेलाना पड़ेगा’ (Godi me laika khilana padega) इन दिनों इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. इस गाने में उनके साथ भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस मधु शर्मा नजर आ रही हैं. गाने में पवन सिंह मधु शर्मा के साथ मस्ती भरे अंदाज में डांस कर रहे हैं. गाने में दोनों के रोमांस ने फैंस को मूड ताजा कर दिया है. गाने में मधु शर्मा अपनी कातिल अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं.

इस गाने में पवन सिंह और मधु शर्मा जो समां बांधा वो आज तक फैंस के दिलों पर बार-बार अंदर तक हिचकोले भर दे रही है. गाने में जैसे ही पवन सिंह ने कहा- 'चूल्ही में आंच लगाना पड़ेगा, गोदी में लईका खेलाना पड़ेगा' पूरा महफिल गूंज उठा. इस गाने में पवन सिंह और मधु शर्मा की केमेस्ट्री ने तहलका मचा दिया. 

साल 2019 में रिलीज हुआ पवन सिंह का ये भोजपुरी गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने को 63 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस गाने को 24 K से ज्यादा के लाइक्स और कमेंट्स आ चुके है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 6,353,910 व्यूज आ चुके हैं. यह गाना पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'जय हिंद' का है. 

ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav की फिल्म 'आतंकवादी' के दो गाने ने Youtube पर लगा दी है आग

भोजपुरी फिल्म 'जय हिंन्द' का ये गाना पवन सिंह और मधु शर्मा पर फिल्माया गया है. इस गाने को पवन सिंह और अल्का झा ने मिलकर गाया है. इस गाने को सुमित चंद्रवंशी ने लिखा है. 

Trending news