अब चीन में भी छाएगा रजनीकांत का जादू, इस दिन रिलीज होगी '2.0'!
Advertisement
trendingNow1539319

अब चीन में भी छाएगा रजनीकांत का जादू, इस दिन रिलीज होगी '2.0'!

यह फिल्म 'एंथिरन' का सीक्वल है. इस फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन और सुधांशु पाण्डेय जैसे कलाकार शामिल हैं

अब चीन में भी छाएगा रजनीकांत का जादू, इस दिन रिलीज होगी '2.0'!

नई दिल्ली: साउथ सुपरहीरो रजनीकांत और बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार का जादू अब चीन के दर्शकों पर छाने वाला है. जी हां! अब चायना में भी 'पक्षीराज' मोबाइल के खिलाफ जंग झेड़ने को तैयार है. लगभग 550 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ऊपर कमाई की. अब यह सुपरस्टार्स की जोड़ी चायना के बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने की तैयारी कर चुकी है. 

बता दें कि यह फिल्म 'एंथिरन' का सीक्वल है. इस फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन और सुधांशु पाण्डेय जैसे कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म अब 12 जुलाई को चीन में रिलीज की जा रही है. फिल्म का पहला चायनीज पोस्टर सामने आ चुका है. देखिए यह पोस्टर...

fallback

इस पोस्टर को अपनी सोशल मीडिया वॉल पर शेयर करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी. इसके साथ ही फिल्म की जून में होने जा रहे 'संघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टवल' में भी स्क्रीनिंग की जाएगी. 

fallback

इस फिल्म में रजनाकांत एक वैज्ञानिक और रोबोट के रोल में है तो वहीं अक्षय कुमार ने विलेन का रोल प्ले किया है. इस फिल्म से अक्षय ने साउथ की फिल्मों में अपना डेब्यू किया था. गौरतलब है कि '2.0' की रिलीज के समय हॉलीवुड फिल्मों ने भी अक्षय और रजनीकांत की इस फिल्म के सामने घुटने टेक दिए थे. अब देखना होगा कि चीन के दर्शकों का इस जोड़ी को कितना प्यार मिलता है. 

fallback

बता दें कि बॉलीवुड की कई फिल्में जैसे बजरंगी भाईजान, दंगल, हिंदी मीडियम, अंधाधुन ने चीन में अच्छा बिजनेस किया है. इन दिनों ऋतिक रोशन की 'काबिल' और श्रीदेवी की 'मॉम' ने भी चायना के दर्शकों को लुभाया है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें  

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;