यह फिल्म 'एंथिरन' का सीक्वल है. इस फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन और सुधांशु पाण्डेय जैसे कलाकार शामिल हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: साउथ सुपरहीरो रजनीकांत और बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार का जादू अब चीन के दर्शकों पर छाने वाला है. जी हां! अब चायना में भी 'पक्षीराज' मोबाइल के खिलाफ जंग झेड़ने को तैयार है. लगभग 550 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ऊपर कमाई की. अब यह सुपरस्टार्स की जोड़ी चायना के बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने की तैयारी कर चुकी है.
बता दें कि यह फिल्म 'एंथिरन' का सीक्वल है. इस फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन और सुधांशु पाण्डेय जैसे कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म अब 12 जुलाई को चीन में रिलीज की जा रही है. फिल्म का पहला चायनीज पोस्टर सामने आ चुका है. देखिए यह पोस्टर...
इस पोस्टर को अपनी सोशल मीडिया वॉल पर शेयर करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी. इसके साथ ही फिल्म की जून में होने जा रहे 'संघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टवल' में भी स्क्रीनिंग की जाएगी.
इस फिल्म में रजनाकांत एक वैज्ञानिक और रोबोट के रोल में है तो वहीं अक्षय कुमार ने विलेन का रोल प्ले किया है. इस फिल्म से अक्षय ने साउथ की फिल्मों में अपना डेब्यू किया था. गौरतलब है कि '2.0' की रिलीज के समय हॉलीवुड फिल्मों ने भी अक्षय और रजनीकांत की इस फिल्म के सामने घुटने टेक दिए थे. अब देखना होगा कि चीन के दर्शकों का इस जोड़ी को कितना प्यार मिलता है.
बता दें कि बॉलीवुड की कई फिल्में जैसे बजरंगी भाईजान, दंगल, हिंदी मीडियम, अंधाधुन ने चीन में अच्छा बिजनेस किया है. इन दिनों ऋतिक रोशन की 'काबिल' और श्रीदेवी की 'मॉम' ने भी चायना के दर्शकों को लुभाया है.