28 साल पहले ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में 4 लीड एक्टर्स थे और दो सितारों तो बीते 3 दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. जानिए इस लो बजट फिल्म ने कितनी कमाई की थी.
Trending Photos
Low Budget Hit Film: बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में ऐसी हैं जिसे बनाते वक्त मेकर्स को बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि उनकी ये फिल्म नोटों की बारिश कर देगी. ऐसी ही एक फिल्म 28 साल पहले रिलीज हुई थी जिसने मेकर्स को मालामाल कर दिया था. खास बात है कि इसमें एक या दो नहीं बल्कि 4 स्टार्स का तड़का लगाया गया था. इस फिल्म में नजर आए दोनों सितारों का जलवा तो 28 साल बाद भी बरकरार है. जानिए ये फिल्म कौन सी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया था.
1995 में हुई थी रिलीज
ये फिल्म 'करण अर्जुन' (Karan Arjun) है जो 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म का ना केवल डायरेक्शन राकेश रोशन ने किया था बल्कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी वो खुद ही थे. इस मल्टीस्टारर फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान के अलावा काजोल और ममता कुलकर्णी लीड रोल में थीं. इसके अलावा राखी गुलजार, अमरीश पुरी, जॉनी लीवर, आसिफ शेख और रंजीत भी थे.
भाइयों के इर्द-गिर्द है कहानी
'करण अर्जुन' (Karan Arjun) फिल्म की कहानी दो सगे भाइयों के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में दिखाया गया है कि दो सगे भाइयों का बेरहमी से कत्ल कर दिया जाता है. इसके बाद उनका पुनर्जन्म होता है. दोबारा जन्म लेने के बाद वो अपने पिता की मौत और मां के आसुओं का बदला कैसे लेते हैं यही फिल्म मेंs दिखाया गया है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया था. जिसके बाद ना तो शाहरुख खान और ना ही सलमान खान ने कभी भी पीछे मुड़कर देखा.
3 दशकों से कायम है दबदबा
इस फिल्म के बाद शाहरुख (Shahrukh Khan) और सलमान का दबदबा ऐसा बॉक्स ऑफिस पर बना कि वो तीन दशक से राज कर रहे हैं. इन दोनों सितारों की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को गुलजार कर रखा है. इन दोनों की ना केवल ऑनस्क्रीन बल्कि ऑफ स्क्रीन भी बॉन्डिंग जबरदस्त है.
6 करोड़ में बनी फिल्म
'करण अर्जुन' फिल्म महज 6 करोड़ में बनी थी और इसका कलेक्शन 43 करोड़ था. फिल्म में सलमान और शाहरुख के अलावा काजोल (Kajol) के अभिनय की भी तारीफ हुई थी. काजोल भी फिल्मों में एक्टिव है और हाल ही में वेब सीरीज में डेब्यू किया है. काजोल की डेब्यू वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2) है. इसके बाद वो 'द ट्रायल' (The Trial) में नजर आईं. इन दोनों में ही काजोल की एक्टिंग की तारीफ हुई.