'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. दर्शकों से मूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब इस फिल्म को लेकर आमिर खान (Vivek Agnihotri) ने अपना रिएक्शन दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म ने कमाई के कई सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. कई सेलेब्स ने इस फिल्म को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अब आमिर खान (Aamir Khan) ने भी फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. आमिर ने बताया कि उन्होंने अभी तक 'द कश्मीर फाइल्स' नहीं देखी है लेकिन वह बहुत जल्द देखेंगे.
दरअसल, दिल्ली में फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के प्रमोशन के दौरान जब आमिर खान (Aamir Khan) से 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने दिल खोलकर अपना पक्ष रखा. आमिर खान ने कहा कि हर एक हिंदुस्तानी को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर ने कहा, ये इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है जिससे हमारा दिल दुखता है. कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है वो बहुत दुख की बात है. और ऐसे एक टॉपिक पर जो फिल्म बनी है उसे हर हिंदुस्तानी को ये जरूर देखना चाहिए. हर हिंदुस्तानी को याद करना चाहिए कि एक इंसान पर जब अत्याचार होता है तो क्या बीतती है.
'द कश्मीर फाइल्स' पर आमिर ने दिया रिएक्शन..फिल्म को लेकर कही ऐसी ये बातें #TheKashmirFiles #AamirKhna pic.twitter.com/A5rmYMqTCD
— Zee News (@ZeeNews) March 21, 2022
आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे कहा कि, इस फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है जो मानवता में विश्वास करते हैं और यह अद्भुत है. इसलिए मैं ये फिल्म जरूर देखूंगा और मैं इसकी सफलता को लेकर बहुत खुश हूं.
कमाई के मामले में 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. 9 दिनों में फिल्म 141.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि 'द कश्मीर फाइल्स' बहुत जल्द 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे सितारों ने काम किया है जिनकी खूब तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें: होली पार्टी में पति पर बुरी तरह से भड़कीं अंकिता लोखंडे, वीडियो देख फैंस पूछ रहे एक ही सवाल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें