Aashram 3 की ‘बबीता’ पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार! बेड पर बैठकर हसीना ने दिया ऐसा पोज, आहें भरते रह गए फैंस!
topStories1hindi1618013

Aashram 3 की ‘बबीता’ पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार! बेड पर बैठकर हसीना ने दिया ऐसा पोज, आहें भरते रह गए फैंस!

Bold Actress: 'आश्रम 3' एक बेहद पॉपुलर ओटीटी सीरीज थी और आज भी इसके किरदारों और उनकी परफॉर्मेंस की बात होती रहती है. इस शो में 'बबीता' का किरदार निभाने वाली त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक बेहद बोल्ड फोटो शेयर की है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं!

Aashram 3 की ‘बबीता’ पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार! बेड पर बैठकर हसीना ने दिया ऐसा पोज, आहें भरते रह गए फैंस!

Tridha Choudhury Bold Photo in Bedroom: आज के समय में जितना फेम और प्यार बॉलीवुड की फिल्मों और कलाकारों को मिल रहा है, उतना या कई बार उससे ज्यादा प्यार ओटीटी की दुनिया के स्टार्स और शोज को मिल रहा है. पॉपुलर ओटीटी शोज की बात करें तो 'आश्रम 3' (Aashram 3) का नाम जरूर लिया जाएगा. प्रकाश झा के इस शो में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अहम भूमिका निभाई और उनके अलावा भी शो के सभी एक्टर्स को अभी भी उनकी परफॉर्मेंसेज के लिए याद किया जाता है. इस शो में ऐसा ही एक यादगार किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury Aashram 3) थीं जिन्होंने इस सीरीज में 'बबीता' का रोल प्ले किया है. त्रिधा शो में काफी बोल्ड थीं और क्या आप जानते हैं कि असल जीवन में भी एक्ट्रेस काफी बोल्ड हैं! त्रिधा की लेटेस्ट फोटो इस बात का प्रूफ है... 


लाइव टीवी

Trending news