अभिनेता इरफान ने रिलीज किया ‘मदारी’ फिल्म का पहला पोस्टर
Advertisement
trendingNow1290645

अभिनेता इरफान ने रिलीज किया ‘मदारी’ फिल्म का पहला पोस्टर

अभिनेता इरफान ने अपनी आने वाली सामाजिक-राजनीतिक फिल्म ‘मदारी’ का पहला आधिकारिक पोस्टर आज साझा किया। इस फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया है। पोस्टर में 49 वर्षीय अभिनेता का चेहरा गंभीर दिखाई दे रहा है। फिल्म की ‘टैग लाइन’ है ‘चुप रहिए.. देश सो रहा है’।

अभिनेता इरफान ने रिलीज किया ‘मदारी’ फिल्म का पहला पोस्टर

मुंबई: अभिनेता इरफान ने अपनी आने वाली सामाजिक-राजनीतिक फिल्म ‘मदारी’ का पहला आधिकारिक पोस्टर आज साझा किया। इस फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया है। पोस्टर में 49 वर्षीय अभिनेता का चेहरा गंभीर दिखाई दे रहा है। फिल्म की ‘टैग लाइन’ है ‘चुप रहिए.. देश सो रहा है’।

fallback

यह फिल्म कथित रूप से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आधारित है। इसकी शूटिंग दिल्ली, राजस्थान, देहरादून, शिमला एवं मुंबई में की गई है। इस फिल्म में जिमी शेरगिल भी भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म से अभिनेता नील नितिन मुकेश ने फिल्म निर्माता के रूप में शुरआत की है। सिनेमाघरों में यह फिल्म 10 जून को दिखाई जाएगी।

 

Trending news