'2.0' में अक्षय को लिया, अब डायरेक्टर शंकर की है इस बॉलीवुड सुपरहीरो पर नजर
topStories1hindi485225

'2.0' में अक्षय को लिया, अब डायरेक्टर शंकर की है इस बॉलीवुड सुपरहीरो पर नजर

जल्द ही शंकर एस कमल हासन के साथ अपनी अगली फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं... 

'2.0' में अक्षय को लिया, अब डायरेक्टर शंकर की है इस बॉलीवुड सुपरहीरो पर नजर

नई दिल्ली: बीते साल के अंतिम महीने में अपने जोरदार कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड दर्ज करने वाली फिल्म '2.0' के डायरेक्टर शंकर एस अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट चुके हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को भयंकर विलेन बनाने वाले शंकर की नजर एक बार फिर से बॉलीवुड के सुपरस्टार पर है. अगली फिल्म में शंकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक एक्टर को बतौर 'सुपरहीरो' लेना चाहते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news