अजय देवगन ने काजोल का नंबर शेयर किया तो फैंस बोले- सनी लियोनी का नंबर भी दीजिए प्लीज
Advertisement
trendingNow1450551

अजय देवगन ने काजोल का नंबर शेयर किया तो फैंस बोले- सनी लियोनी का नंबर भी दीजिए प्लीज

एक शख्स ने लिखा कि मैंने कॉल किया था लेकिन काजोल बोलीं- Can't Talk Whatsapp Only.

अजय देवगन ने काजोल का नंबर शेयर किया तो फैंस बोले- सनी लियोनी का नंबर भी दीजिए प्लीज

नई दिल्ली: एक्टर अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल का कॉन्टैक्ट नंबर ट्विटर पर शेयर करके बाद ट्रोल हो गए हैं. फैंस उनके मजे लेते हुए बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेस के मोबाइल नंबर की मांग करने लगे. कुछ यूजर्स उन्हें पान मसाला न खाने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि अजय टीवी में पान मसाले का प्रचार करते नजर आते हैं. वहीं कुछ उनको यह ट्वीट डिलीट करने की सलाह देने लगे.

अजय देवगन ने शाम 6 बजे अपनी पत्नी काजोल का मोबाइल नंबर अचानक अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया. इससे उनके फैंस-फॉलोवर्स हैरान हो गए. अजय ने नंबर शेयर करते हुए लिखा, 'काजोल देश में नहीं हैं. उनसे इस नंबर वॉट्सऐप नंबर पर संपर्क करें.'

fallback

इसके बाद अजय देवगन के फैंस ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए. एक ने लिखा कि मैंने कॉल किया था लेकिन काजोल बोलीं- Can't Talk Whatsapp Only.

fallback

 

fallback

 

fallback
काजोल के वॉट्सऐप की हालत को एक तस्वीर से बयां करता हुआ फैन.

 

fallback

Trending news