इसको मिले इतने अच्छे रिस्पॉन्स के बाद हाल ही में फिल्म के निर्देशक साजिक खान ने कि अगर मौका मिला तो वह 'हे बेबी' का सीक्वल जरूर बनाना चाहेंगे. इस बार फिल्म में वह एक जवान बेटी और उसके पिता की कहानी को बताएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' रिलीज हुई है और इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है, लेकिन आज हम आपसे उनकी बीते समय की सुपरहिट फिल्म 'हे बेबी' की बात कर रहे हैं. यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने भले ही शुरुआत में अच्छी कमाई नहीं की थी लेकिन दूसरे हफ्ते में फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. इतना ही नहीं इस फिल्म को टीवी पर भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह को पसंद आया अक्षय कुमार का वीडियो, खुद किया RETWEET
बता दें कि इस फिल्म ने कुछ दिन पहले ही अपने 10 साल पूरे किए हैं. इसको मिले इतने अच्छे रिस्पॉन्स के बाद हाल ही में फिल्म के निर्देशक साजिद खान ने कि अगर मौका मिला तो वह 'हे बेबी' का सीक्वल जरूर बनाना चाहेंगे. इस बार फिल्म में वह एक जवान बेटी और उसके पिता की कहानी को बताएंगे. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार, फरदीन खान और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्म का सीक्वल भी काफी दिलचस्प होगा.