फिल्म 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' का गाना 'बाला-शैतान का साला' यूट्यूब के सारे रिकॉर्ड्स तोड़न की तैयारी में नजर आ रहा है. अक्षय कुमार ने इस गाने को लेकर एक मजेदार ट्वीट भी किया है...
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पैर इन दिनों जमीन पर नहीं हैं, क्योंकि इस साल बैक टू बैक तीन हिट्स देकर उन्होंने हिट हैट्रिक जो बना ली है. अब फिल्म 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' का गाना 'बाला-शैतान का साला' यूट्यूब के सारे रिकॉर्ड्स तोड़न की तैयारी में नजर आ रहा है. इस गाने के व्यूज को जानकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इतने खुश हो गए कि उन्होंने एक मजेदार ट्वीट भी शेयर कर दिया है.
दरअसल इस सॉन्ग ने यूट्यूब पर 100 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर लिए हैं. मात्र एक महीने में ही इस वीडियो को इतने लोग देख चुके हैं. गाने को 7 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. जिस पर अब कुल 10 करोड़ 57 लाख 68 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. देखिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का ये ट्वीट...
100 million Shaitan ke saale are shaking a leg with us! #TheBalaChallenge abhi bhi jaari and thank y’all for that. Book your tickets for #Housefull4 NOW!
BMS: https://t.co/gJcF0gxm8V
Paytm: https://t.co/PJtvOW1L1x pic.twitter.com/yzk2BuzYnM— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 8, 2019
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इस ट्वीट में 'बाला- शैतान का साला' सॉन्ग का एक एनिमेशन वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही यहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फैंस को बाला चैलेंज फॉलो करने के लिए शुक्रिया कहा है. इसके कैप्शन में अक्षय कुमार ने लिखा है, '100 मिलियन शैतान के साले हमारे साथ डांस कर रहे हैं.'
अब अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई स्टार्स अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि फिल्म 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' में अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, राना दग्गुबती, पूजा हेगड़े, कृति सैनन और कृति खरबंदा जैसे सितारे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
इसे भी देखें: