देश में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और लोगों का मनोरंजन करने के लिए अब आ रहे हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar). हाल ही में एक्टर ने अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) की रिलीज डेट बताई है, जिसके बाद फैंस में एक्साइटमेंट भर गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: जैसे-जैसे देश अनलॉक होता जा रहा है, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्मों के साथ पर्दे पर छाने के लिए तैयार हो रहे हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि 'सूर्यवंशी' को अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और अब उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) की रिलीज डेट सामने आ गई है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि थिएटर्स में रिलीज होगी. जी हां, मंगलवार सुबह को अक्षय कुमार ने ट्विटर पर 'बेल बॉटम' (Bell Bottom Release Date) की रिलीज डेट की घोषणा की है. अक्षय ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी यह फिल्म 27 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कोरोना संक्रमण की मार को देखते हुए पूरे देश में सिनेमाघरों पर पाबंदियां लग गई थीं जिस वजह से इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाना था. लेकिन बीते दिनों ही ऐसी खबरें आईं कि अक्षय कुमार और मेकर्स फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं. आखिरकार मंगलवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar Tweet) ने ट्वीट करते हुए रिलीज डेट की घोषणा कर दी. अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे पता है कि आप सभी ने बहुत धैर्य के साथ 'बेल बॉटम' का इंतजार किया है! आखिरकार फिल्म की रिलीज की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. दुनियाभर में यह फिल्म बड़ी स्क्रीन पर आ रही है. #BellBottomOn27July'
I know you have patiently waited for #Bellbottom! Couldn’t be happier to finally announce the release of our film. Arriving across big screens worldwide #BellBottomOn27July @vashubhagnani @vaaniofficial @humasqureshi @LaraDutta @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani pic.twitter.com/g3G8OQoq6g
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 15, 2021
रंजीत एम. तिवारी के डायरेक्शन में बनी 'बेल बॉटम' एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर (Vaani Kapoor), लारा दत्ता (Lara Dutta), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और आदिल हुसैन (Adil Hussain) जैसे दिग्गज प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म की रिलीज पहले दो बार टाली जा चुकी है. पहले यह फिल्म 2021 में 26 जनवरी को ही रिलीज होनी थी. जबकि बाद में 2 अप्रैल को रिलीज डेट तय हुई थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज टाल दी गई.
'बेल बॉटम' (Bell Bottom) की कहानी 80 के दशक में देश के उन हीरोज के ऊपर आधारित है, जिन्हें पन्नों पर कभी जगह नहीं मिली. ये हीरोज एजेंट्स और जासूसों के रूप में देश के लिए हर मुश्किलों का सामना करते रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- इस हॉट ड्रेस की दीवानी हैं Malaika Arora, बार-बार करती हैं REPEAT
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें