सिर्फ कोट से बदन ढककर कैमरे के सामने आईं आलिया, बालकनी में खड़े होकर दिखाईं अदाएं
Advertisement
trendingNow11100155

सिर्फ कोट से बदन ढककर कैमरे के सामने आईं आलिया, बालकनी में खड़े होकर दिखाईं अदाएं

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में आलिया बला की खूबसूरत लग रही हैं.

सिर्फ कोट से बदन ढककर कैमरे के सामने आईं आलिया, बालकनी में खड़े होकर दिखाईं अदाएं

नई दिल्ली: बला की खूबसूरत आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कुछ भी पहन लेती हैं तो उन पर बहुत सूट करता है. ऐसा ही कुछ तब हुआ जब आलिया की सफेद आउटफिट में तस्वीरें वायरल हो गईं. इन तस्वीरों में आलिया भट्ट सफेद रंग का कोट पहने हुए हैं. जिसमें आलिया बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही हैं.

  1. आलिया ने पहना सिर्फ कोट
  2. कोट से ढका बदन
  3. लगीं बला की खूबसूरत

सफेद कोट से ढका बदन

इन तस्वीरों को आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा- 'बर्लिन डे 2'. इसके साथ ही आलिया ने दिल वाला इमोजी भी बनाया. तस्वीरों में आलिया सफेद रंग का कोट और लूज प्लाजो स्टाइल पजामा पहना हुआ है. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gangubai  (@aliaabhatt)

 

लग रहीं बला की खूबसूरत

इन तस्वीरों में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों का बन बनाया हुआ है. इसके साथ ही आलिया कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने हुए हैं और लाइट मेकअप किया हुआ है.

नाइट सूट की तस्वीरों ने खींचा ध्यान

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का प्रीमियर होने जा रहा है. लेकिन हाल ही में आलिया नाइट सूट में घर से सैलून के लिए निकल पड़ीं. आलिया के इस वीडियो को सेलिब्रटी फोटोग्रॉफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट मुंबई के एक सैलून से बाहर निकल रही हैं. यहां उन्होंने प्रिंटेड को-ऑर्ड ड्रेस पहने हुए दिखीं.

25 फरवरी को होगी रिलीज

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और विजय राज भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के चैप्टर पर आधारित है जिसमें कमाठीपुरा की माफिया गंगूबाई कोठेवाली के बारे में बताया गया है.

 

 

यह भी पढ़ें- TRP में धड़ाम हुआ 'अनुपमा', मौका मिलते ही इस शो ने मारी बाजी

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंZee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news