'पुष्पा 2' की रिलीज से पहले क्यों छलके अल्लू अर्जुन के आंसू? डायरेक्टर ने कह दी ऐसी बात; मिनटों में वायरल हुआ VIDEO
Advertisement
trendingNow12541521

'पुष्पा 2' की रिलीज से पहले क्यों छलके अल्लू अर्जुन के आंसू? डायरेक्टर ने कह दी ऐसी बात; मिनटों में वायरल हुआ VIDEO

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड 'पुष्पा 2' के रिलीज में बस दो दिन का समय बाकी है. हर दिन के साथ फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. हाल ही में हैदराबाद में 'पुष्पा 2' इवेंट में अल्लू अर्जुन अपने आंसू पोंछते नजर आए.

Allu Arjun Film Pushpa 2

Allu Arjun Film Pushpa 2: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' के रिलीज में बस दो दिन का समय बाकी है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और फिल्म के बड़े पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की टीम इन दिनों इसकी प्रमोशन में लगी हुई है. इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में सुकुमार और अल्लू अर्जुन हैदराबाद के एक इवेंट में शामिल हुए. जहां के कई सारे फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

ऐसे ही एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर फैंस को खूब ध्यान खींचा. इस वीडियो में अल्लू अर्जुन बेहद इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. वे अपने आंसू पोछते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, सोमवार को अल्लू अर्जुन और सुकुमार ने बहुत से फैंस के बीच प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लिया. इस इवेंट के दौरान दोनों ने 'पुष्पा 2' के बारे में बात की और एक-दूसरे की तारीफ की. इसी बीच डायरेक्टर सुकुमार ने अल्लू अर्जुन की इतनी तारीफ की कि उनके आंसू गी छलक उठे और ये इमोशनल पल कैमरों में कैद हो गया. 

इवेंट में छलके अल्लू अर्जुन के आंसू

वायरल वीडियो में सुकुमार को अल्लू अर्जुन की मेहनत और उनके काम के प्रति समर्पण की तराफी करते देखा और सुना जा सकता है, जिससे सुनने के बाद अल्लू अर्जुन की आंखों में आंसू आ गए. सुकुमार ने एक वायरल वीडियो में कहा, ''पुष्पा 1' और 'पुष्पा 2' बनाने का कारण बनी के लिए मेरा प्यार है. हमारा रिश्ता ऊर्जा के आदान-प्रदान जैसा है'. उन्होंने आगे कहा, 'बनी हर छोटी-से-छोटी चीज, जैसे पलक झपकाना या सही आवाज में बोलना, सब कुछ बेहतरीन तरीके से करता है. उसकी मेहनत और समर्पण किसी भी निर्देशक के लिए प्रेरणा बन जाती है'. 

अचानक क्यों लिया काम से ब्रेक? विक्रांत मैसी को लग रहा था इस बात का डर; करीबी दोस्त ने किया खुलासा

डायरेक्टर सुकुमार ने की अल्लू अर्जुन की तारीफ 

सुकुमार ने बताया कि जब उन्होंने 'पुष्पा' पर काम शुरू किया, तो उनके पास पूरी कहानी नहीं थी. उन्होंने कहा, 'मैंने बस कुछ सीन सुनाए थे. लेकिन अल्लू अर्जुन की एनर्जी ने मुझे नई चीजें बनाने के लिए प्रेरित किया. 'पुष्पा' ने एक अलग स्तर तय किया है और इसमें जुड़े हर किसी को उसी स्तर तक पहुंचना जरूरी था'. इसके बाद सुकुमार ने अल्लू अर्जुन से माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने में अपने करियर के तीन साल दे दिए. उन्होंने मजाक में कहा, 'मैं 'पुष्पा 3' के साथ उन्हें इतनी जल्दी परेशान नहीं करूंगा'. 

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2'

इस शानदार इवेंट में रश्मिका मंदाना, श्रीलीला और निर्देशक एस.एस. राजामौली ने भी शिरकत की. ऐसा माना जा रहा है कि यह 'पुष्पा 2' का आखिरी प्रमोशनल इवेंट है. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में फहाद फासिल एक बार फिर अपने यादगार पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत के किरदार में नजर आने वाले हैं. हालांकि, वो फिल्म की प्रमोशन का हिस्सा नहीं बन सके. अल्लू अर्जुन ने फहाद फासिल की खूब तारीफ की और कहा कि फाफा का शानदार परफॉर्मेंस हर किसी को उनका फैन बना देगा.  

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news