टल गई अल्लू अर्जुन की Pushpa 2, अब 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में देगी दस्तक; मेकर्स ने बताई पोस्टपोन की वजह
Advertisement
trendingNow12297058

टल गई अल्लू अर्जुन की Pushpa 2, अब 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में देगी दस्तक; मेकर्स ने बताई पोस्टपोन की वजह

Pushpa 2 Postpone: अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' पोस्टपोन हो गई है. अब अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन

Allu Arjun Pushpa 2 Postpone Reason: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' के पोस्टपोन होने की खबर कंफर्म हो गई है. 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट के साथ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर के सिनेमाघरों में आने की नई तारीख भी अनाउंस कर दी है. 'पुष्पा 2' अब 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अल्लू अर्जुन की फिल्म के टलने के पीछे कुछ बची शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम बताया गया है. 

क्या है पुष्पा 2 के टलने की वजह?

'पुष्पा 2' के मेकर्स ने 17 जून की देर शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Movie) स्टारर के टलने की वजह बताई है. मैत्री मूवी मेकर्स ने X पर पोस्ट शेयर करके बताया- 'पुष्पा 2 द रूल इंडियन फिल्म्स की सबसे ज्यादा अपेक्षित फिल्मों में से एक है. पुष्पा: द राइज की सक्सेस के बाद से बेहतरीन देने की जिम्मेदारी हमारी बढ़ गई है. हम बिना रुके और थके फिल्म पूरा करने और समय पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कुछ बचे हुए शूट और पोस्ट प्रोडक्शन के काम की वजह से फिल्म 15 अगस्त 2024 को नहीं आ सकेगी...' 

fallback

शादी की खबरों के बीच Sonakshi Sinha ने गर्ल गैंग संग की 'पार्टी', जहीर भी दोस्तों के साथ एन्जॉय करते आए नजर; Photos वायरल 

अब 6 दिसंबर 2024 को आएगी पुष्पा 2!

पुष्पा (Pushpa 2) मेकर्स ने अपने ऑफिशियल स्टेट में बताया कि अब फिल्म 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. साथ ही मेकर्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा- 'यह फैसला फिल्म, ऑडियंस और सभी स्टेकहोलडर्स के बेहतर हित में लिया गया है. हमारा मकसद बड़ी स्क्रीन पर बिना किसी समझौते के यादगार एक्सपीरियंस देना है. हमारे टीजर और गानों को सभी भाषाओं में जो रिस्पांस मिला है वह दिल जीतने वाला है. और हम ऐसी फिल्म देने का वादा करते हैं, जिसे आप खूब प्यार करेंगे...' 

वरुण धवन के बाद अब इस एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारियां, Video शेयर करके दिखाई बेटे की झलक  

Trending news