अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर नहीं होगा धूम-धड़ाका, दिल छू लेने वाली है वजह
Advertisement
trendingNow1583469

अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर नहीं होगा धूम-धड़ाका, दिल छू लेने वाली है वजह

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जन्मदिन देश भर में किसी त्योहार से कम नहीं होता. शुक्रवार को अमिताभ बच्चन 77 साल के होने जा रहे हैं. लेकिन उनके बर्थडे पर धूम धड़ाका न करने का ऐलान उनके फैंस के लिए उदास कर सकता है...

अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर नहीं होगा धूम-धड़ाका, दिल छू लेने वाली है वजह

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जन्मदिन देश भर में किसी त्योहार से कम नहीं होता. शुक्रवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 77 साल के होने जा रहे हैं. उनके बर्थडे पर धूम धड़ाका न करने का ऐलान उनके फैंस के लिए उदास कर सकता है. जी हां! यह सच है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का अपने जन्मदिन को धूम-धड़ाके से मनाने का कोई ईरादा नहीं हैं.

अपने प्रशंसकों से अपने अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करने के लिए विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हुए बिग बी ने कहा, "इसमें जश्न मनाने जैसा क्या है? यह भी एक सामान्य दिन की तरह है. मैं आभारी हूं कि मैं अभी भी काम कर रहा हूं और मेरा शरीर मेरी आत्मा के साथ तालमेल बिठाए रखने में सक्षम है."

fallback

अपने आगामी जन्मदिन को लेकर बिग बी ने अपने पुराने दिनों को याद किया जब उनके पिता और दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन उनके जन्मदिन पर उनके लिए एक कविता लिखते थे और उन्हें सुनाते थे.

पुराने दिनों को याद करते हुए बिग बी ने कहा, "यह परिवार की एक परंपरा थी. लेकिन, इस परंपरा को नई परिभाषा तब मिली जब, 1984 में मेरे साथ हुई जानलेवा दुर्घटना के बाद मेरे पिता ने मेरे जन्मदिन पर कविता सुनाई थी. वह मेरे लिए एक नई जिंदगी पाने जैसा था. कविता पढ़ने के दौरान मेरे पिता टूट से गए थे. ऐसा पहली बार था, जब मैंने उन्हें इस तरह टूटते हुए देखा था."

बिग बी ने कहा कि समय के साथ बहुत सी चीजें बदल गई हैं, और जन्मदिन की रस्में भी. उन्होंने कहा, "मैं अपने पिता की कविता को बहुत याद करता हूं और उस दिन जिस तरह मेरी मां उत्साहित रहती थी, उसकी भी बहुत याद आती है. अब हर साल केक काटने के रिवाज में मुझे दिलचस्पी नहीं रही. इसकी जगह सूखे मेवों की प्लेट ने ले ली है."

fallback

उनसे उनके अधूरे सपने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, "कई सारे हैं! मैं पियानो बजाना चाहता हूं. मैं कई भाषाएं सीखना चाहता हूं. मैं गुरुदत्त के साथ काम करना चाहता था."

वहीं, उनसे पूछे जाने पर कि उनकी कौन सी ऐसी फिल्म है, जिसका वे रीमेक बनाना चाहते हैं, उन्होंने कहा, "कोई भी नहीं. जो फिल्में बन चुकी हैं, उसे फिर से बनाने जैसा क्या है. उसके आगे क्यों नहीं सोचा जा सकता?"

फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में उनके सह-कलाकार आयुष्मान खुराना ने हाल ही में उन्हें लेकर कहा था, "वह 24 साल के युवा की सोच रखने वाले 77 वर्षीय व्यक्ति हैं." (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

ये वीडियो भी देखें:

Trending news