अंगूरी भाभी को मिले बंपर चुनाव प्रचार के ऑफर, एक्ट्रेस ने इस वजह से ठुकराए प्रस्ताव
Advertisement
trendingNow1517582

अंगूरी भाभी को मिले बंपर चुनाव प्रचार के ऑफर, एक्ट्रेस ने इस वजह से ठुकराए प्रस्ताव

 एक इंटरव्यू में शुभांगी ने इस बात खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास कई पॉलिटिकल पार्टीज के चुनाव प्रचार करने ऑफर आ रहे हैं. शुभांगी ने आगे बताया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रचार के छह ऑफर ठुकरा दिए हैं.

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : छोटे पर्दे पर अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को उनके किरदार की वजह से चुनाव में कई ऑफर मिल रहे हैं. एक इंटरव्यू में शुभांगी ने इस बात खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास कई पॉलिटिकल पार्टीज के चुनाव प्रचार करने ऑफर आ रहे हैं. शुभांगी ने आगे बताया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रचार के छह ऑफर ठुकरा दिए हैं. बता दें कि शुभांगी एंड टीवी के शो 'भाबी जी घर पर हैं' में लीड रोल प्ले कर रही हैं. इस कॉमेडी शो की पॉपुलैरिटी छोटे शहरों में बहुत ज्यादा है. 

लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण आज से शुरू हो चुका है. चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां अलग-अलग तरीके से चुनावी दांव खेल रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच मशहूर चेहरे को लाकर नेता अपने नंबर बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं. शुभांगी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मुझे देश की अलग अलग राजनीतिक पार्टियों की तरफ से ऑफर आए. लेकिन मेरे करेक्टर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इनमें से ज्यादातर चुनाव प्रचार के ऑफर यूपी और छोटे शहरों से थे.

एक अंगूरी भाभी कांग्रेस के साथ तो दूसरी बनीं पीएम मोदी की फैन, बोलीं- मैं भी चौकीदार

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Main chali..main chali...dekho School kii Gali.. #angooribhabhi #shubhangiatre #bhabhijigharparhai #schoolgirl #lovemywork

A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial) on

शुभांगी ने बताया कि वो ऐसे किसी भी ऑफर से नहीं जुड़ना चाहती जो किसी राजनीतिक एजेंडे से जुड़ा हो. बस इज वजह से शुभांगी ने इस काम से मना कर दिया. 

'गोरी मेम' भी छोड़ देंगी 'भाभी जी घर पर हैं' टीवी शो, ये हो सकती है बड़ी वजह!

शुभांगी को प्रचार के लिए काफी बड़ा अमाउंट ऑफर हुआ था. एक्ट्रेस का कहना है कि लेकिन मैं निजी तौर पर इन सबका हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं. बता दें कि कुछ दिन पहले शुभांगी के शो पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा. इस वजह से चुनाव आयोग ने चैनल को कारण बताओ नोटिस भेजा था और चैनल से विवादित कंटेंट हटाने को भी कहा गया है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news