Anurag Kashyap: इस मशहूर डायरेक्टर ने कम उम्र में झेला सेक्सुअल अब्यूज! बचपन में कई मुश्किलों का किया सामना, आज हैं दिग्गजों में शामिल
topStories1hindi1552791

Anurag Kashyap: इस मशहूर डायरेक्टर ने कम उम्र में झेला सेक्सुअल अब्यूज! बचपन में कई मुश्किलों का किया सामना, आज हैं दिग्गजों में शामिल

Anurag Kashyap Life Struggle: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कम उम्र में उनका सेक्सुअल अब्यूज हुआ था.

Anurag Kashyap: इस मशहूर डायरेक्टर ने कम उम्र में झेला सेक्सुअल अब्यूज! बचपन में कई मुश्किलों का किया सामना, आज हैं दिग्गजों में शामिल

Anurag Kashyap Sexually Abused: बॉलीवुड में अक्सर कास्टिंग काउच (Bollywood Casting Couch) के किस्से तो सुनने के मिलते ही रहते हैं लेकिन एक मशहूर डायरेक्टर और एक्टर जब अपने साथ हुए सेक्सुअल अब्यूज पर बात करता है तो सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल की बात खोलते हुए बताया था जब वह काफी कम उम्र के थे तब एक 22 साल के शख्स ने उनके साथ सेक्सुअल अब्यूज हुआ था. 


लाइव टीवी

Trending news