अपारशक्ति खुराना ने लिखी Coronavirus पर कविता, लोग बोले- 'यू आर ग्रेट'
Advertisement
trendingNow1656631

अपारशक्ति खुराना ने लिखी Coronavirus पर कविता, लोग बोले- 'यू आर ग्रेट'

जहां बाकी लोग इस वायरस के नेगेटिव पक्ष को देख रहे हैं वहीं अपारशक्ति की कविता इस पल में थोड़ी राहत देने वाली है. 

अपारशक्ति खुराना ने लिखी Coronavirus पर कविता, लोग बोले- 'यू आर ग्रेट'

मुंबई: कोवेड19 यानी Coronavirus के प्रकोप के चलते कई बॉलीवुड हस्तियां अपने फैंस को सुरक्षित रहने और जरुरी एहतियात बरतने का आग्रह कर रही हैं. जयपुर मुंबई की रफ्तार धीमी हो गई है ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ने भी घरों से बाहर निकलना फिलहाल के लिए छोड़ दिया है. 

  1. कोरोना वायरस पर लिखी इमोशनल कविता
  2. अपारशक्ति खुराना ने बताए पॉजिटिव पाइंट
  3. कविता पढ़कर फैंस कर रहे हैं तारीफ

ऐसे में एक्टर, सिंगर और पोएट अपारशक्ति खुराना ने एक कविता लिखकर अपने फैंस को आगाह किया है. उन्होंने इस मौके की नजाकत को समझते हुए एक भावुक कविता लिखी है, लेकिन जहां बाकी लोग इस वायरस के नेगेटिव पक्ष को देख रहे हैं वहीं अपारशक्ति की कविता इस पल में थोड़ी राहत देने वाली है. 

fallback

अपार ने अपनी इस कविता में लिखा है कि मैं ना चाहते हुए भी इस महामारी के पॉजिटिव पक्ष की तरफ देखने से खुद को नही रोक पा रहा. यह हमें धीमा कर रहा है और चूहे की दौड़ से डिस्कनेक्ट कर रहा है और हमें खुद से और दूसरों से जोड़ रहा है. चलो थम जाओ, पैनिक मत हो और उम्मीद करें कि हम इस परिस्थिति से मजबूती के साथ उभरे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो अपारशक्ति ने हाल ही में 'नवाब' नाम की शॉर्ट फिल्म की है. इसके अलावा हाल में ही वो रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' में भी नजर आये थे. इस फ़िल्म में उनके अलावा वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news