Malaika की प्रेग्नेंसी की खबर पर Arjun हुए आग बबूला, कहा- हमारी जिंदगी में...
Advertisement
trendingNow11464561

Malaika की प्रेग्नेंसी की खबर पर Arjun हुए आग बबूला, कहा- हमारी जिंदगी में...

Arjun Kapoor Reaction: हाल ही में मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबर से सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मच गया था. अब इस खबर को लेकर एक्टर अर्जुन कपूर ने खूब खरी-खोटी सुनाई है. 

Malaika की प्रेग्नेंसी की खबर पर Arjun हुए आग बबूला, कहा- हमारी जिंदगी में...

Malaika Arora Pregnancy: कई वेबसाइट्स पर ऐसी खबर छप रही थी कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर आने वाले महीनों में अपने पहले बच्चे का स्वागत कर सकते हैं. ये खबर आग की तरह फैल रही थी. लेकिन अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के गुस्से ने इस खबर पर पूर्ण विराम लगा दिया है. आपको बता दें कि अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी लगाई है. 

सोशल मीडिया पर भड़के अर्जुन कपूर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी (Malaika Arora Pregnancy) की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए काफी कुछ लिखा है. एक्टर ने रिपोर्टर और वेबसाइट को टैग करते हुए कहा कि कितनी लापरवाही के साथ ऐसी खबर को पब्लिश कर दिया गया है. ये कितना इनसेंसिटिव और अनएथिकल है. पहले आप भी देखिए कि अर्जुन कपूर ने अपनी स्टोरी (Instagram Story) पर क्या पोस्ट किया है.

fallback

मलाइका की प्रेग्नेंसी पर हुए आग बबूला

दरअसल इस रिपोर्ट में मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी का दावा किया जा रहा था. इसके मुताबिक मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अक्टूबर में लंदन (London) गए थे, जहां दोनों ने अपने करीबियों को इस प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. एक्टर ने इस खबर पर भड़कते हुए कहा कि वो अक्सर इस तरह के फेक गॉसिप आर्टिकल्स (Fake Gossip Articles) को इग्नोर कर देते हैं, जिसकी वजह से जर्नलिस्ट ऐसी न्यूज छापते रहते हैं. इट्स नॉट डन.

वायरल होने लगा एक्टर का रिएक्शन

अर्जुन कपूर ने अपनी बात खत्म करते हुए लिखा कि हमारी निजी जिंदगी से खेलने की हिम्मत मत करना. एक्टर का ये रिएक्शन (Reaction) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं जिस वेबसाइट का स्क्रीनशॉट एक्टर ने शेयर किया है, उस वेबसाइट ने मलाइका की प्रेग्नेंसी वाली खबर को अनपब्लिश (Unpublish) कर दिया है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news