आसान नहीं शादीशुदा शख्स से शादी करना..सालों बाद Aruna Irani का छलका दर्द, बोलीं- पति का अफेयर हो तो...
topStories1hindi1558457

आसान नहीं शादीशुदा शख्स से शादी करना..सालों बाद Aruna Irani का छलका दर्द, बोलीं- पति का अफेयर हो तो...

Aruna Irani Latest Interview: शादी के सालों अरुणा ईरानी ने पतियों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर खुलकर बात की. उनके मुताबिक इसके लिए हमेशा दूसरी महिला को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है. जबकि दोषी पति होता है.

 

आसान नहीं शादीशुदा शख्स से शादी करना..सालों बाद Aruna Irani का छलका दर्द, बोलीं- पति का अफेयर हो तो...

Aruna Irani: अरुणा ईरानी अपने दौर की सुपरहिट एक्ट्रेस रही हैं. जिन्होंने ढेरों शानदार फिल्मों में काम किया. बेहतरीन डांस नंबर किए और नेगेटिव किरदारों को भी बखूबी निभाया. आज भी वो स्क्रीन पर आती हैं तो जोश सा आ जाता है. हाल ही में अरुणा ईरानी ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर खुलकर बात की और वो बातें बताई जो सालों तक उनके दिल में थीं. 1990 में अरुणा ईरानी ने कुकु कोहली से शादी की थीं जबकि वो पहले से ही शादीशुदा थे. 


लाइव टीवी

Trending news