Aishwarya Abhishek Love Story: ऐश्वर्या राय बच्चन को कभी नहीं था अभिषेक बच्चन पर क्रश, शादी के कई साल बाद किया था खुलासा
Advertisement
trendingNow11240328

Aishwarya Abhishek Love Story: ऐश्वर्या राय बच्चन को कभी नहीं था अभिषेक बच्चन पर क्रश, शादी के कई साल बाद किया था खुलासा

Aishwarya Rai Bachchan ने कई साल पहले अभिषेक बच्चन से जुड़ा बड़ा खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसी बात कह दी थी कि उस वक्त उनके बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन

Aishwarya Abhishek Love Story: अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की शादी को 15 साल हो गए हैं. इन दोनों ने 20 अप्रैल 2007 को लैविश शादी की थी. ये दोनों सितारे हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते हैं लेकिन अपनी निजी जिंदगी पर कम ही बात करते हैं. लेकिन एक बार ऐश्वर्या से जब अभिषेक बच्चन के बारे में पूछा गया था तो एक्ट्रेस ने ऐसी बात कह दी थी कि आप जानकर हैरान हो जाएंगे.

टॉक शो में किया था खुलासा

ये पूरा वाकया साल 2016 का है. ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) ने टॉक शो होस्ट करण सिंह छाबरा को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. दरअसल, इस इंटरव्यू के दौरान करण सिंह ने ऐश्वर्या संग 'नेवर आई हैव' गेम खेला था. जिसमें एक्ट्रेस ने अभिषेक संग अपने क्रश को लेकर बड़ा खुलासा किया था.

 

 

कह दी थी ये बात

इस गेम के दौरान जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि आपको क्या कभी अभिषेक बच्चन पर क्रश था या फिर कोई ऐसा जो आपसे उम्र में छोटा हो उस पर. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था- 'मैंने शादी कर ली है और मेरे पति उम्र में मुझसे छोटे हैं.लेकिन मेरा उन पर कभी भी क्रश नहीं था. हम लोग दोस्त थे.' 

 

 

अभिषेक को था ऐश्वर्या पर क्रश

जहां एक ओर इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने खुलासा किया था कि उनका कभी भी अभिषेक पर क्रश नहीं था तो वहीं जूनियर बच्चन ने ऐश्वर्या पर क्रश की बात स्वीकार की थी. हमारी सहयोगी वेब साइट Bollywoodlife में छपी रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में अभिषेक बच्चन ने कहा था कि उन्हें ऐश्वर्या पर क्रश था. जब वो पहली बार ऐश्वर्या से स्विटजरलैंड में मिले थे. अभिषेक ने उस वक्त याद करते हुए कहा था तब ऐश्वर्या बॉबी देओल संग फिल्म की शूटिंग कर रही थीं.

 

यह भी पढ़ें- Actress Cozy Photos: बोल्ड ड्रेस पहनकर विक्की जैन संग खुलेआम अंकिता लोखंडे ने दिए ऐसे-ऐसे पोज, कोजी फोटोज ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक

Trending news