CONFIRM: 'सोन चिड़िया' के बाद रिलीज होगी मनोज वाजपेयी की फिल्म 'भोंसले'
topStories1hindi493743

CONFIRM: 'सोन चिड़िया' के बाद रिलीज होगी मनोज वाजपेयी की फिल्म 'भोंसले'

फिल्म में मनोज के अलावा संतोष जुवेकर और इप्शिता चक्रवर्ती सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

CONFIRM: 'सोन चिड़िया' के बाद रिलीज होगी मनोज वाजपेयी की फिल्म 'भोंसले'

नई दिल्ली: अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि 'भोंसले' की टीम भारतीय दर्शकों के लिए मई और जुलाई के बीच फिल्म रिलीज करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'भोंसले', 'सोन चिड़िया' के बाद मई-जून के बीच रिलीज होगी. उन्होंने कहा, "मैंने फिल्म में शीर्षक भूमिका निभाई है और इसका सह-निर्माण भी किया है. इसे पूरी दुनिया में कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सराहा गया है."


लाइव टीवी

Trending news