आधी रात का वक्त, जंगल में पसरा सन्नाटा और वो एक खौफनाक आवाज...जब डर से बेहाल हुईं Bipasha Basu!
topStories1hindi1631972

आधी रात का वक्त, जंगल में पसरा सन्नाटा और वो एक खौफनाक आवाज...जब डर से बेहाल हुईं Bipasha Basu!

Bipasha Basu Horror Movie: बिपाशा बसु ने अपने करियर में कई हॉरर मूवीज की लेकिन इनमें काम करना उनके लिए इतना आसान नहीं था. खासतौर से साल 2002 में आई फिल्म राज में...इस फिल्म ने उनकी रातों की नींद गायब कर दी थी.

आधी रात का वक्त, जंगल में पसरा सन्नाटा और वो एक खौफनाक आवाज...जब डर से बेहाल हुईं Bipasha Basu!

Bipasha Basu Raaz Movie: साल 2002 में रिलीज हुई थी फिल्म राज जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. इस फिल्म ने लोगों को खूब डराया लेकिन जो सबसे ज्यादा डरा वो खुद बिपाशा बसु (Bipasha Basu) थीं. जी हां...आप सोच रहे होंगे कि भला फिल्म में उन्हें तो सिर्फ डरने और डराने की एक्टिंग करनी थी तो भला उन्हें असल में डरने की क्या जरूरत. दरअसल, फिल्म के सेट पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि बिपाशा की रातों की नींद गायब हो गई थी. 


लाइव टीवी

Trending news