Bal Thackeray Movie: बहुत कम लोग जानते हैं कि बाल ठाकरे पर फिल्म भी बन चुकी है, जो 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी ऐसी है कि देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. नवाजुद्दीन ने अपनी एक्टिंग से फिल्म की कहानी को और भी मजबूत बना दिया था.
Trending Photos
Bal Thackeray Movie: बाल ठाकरे को लोग हिंदू सम्राट के नाम से जानते थे. उनका बेबाक अंदाज पूरे देश में प्रसिद्ध था. फिल्म 'ठाकरे' में उन्ही के जीवन को दर्शाने का प्रयास किया गया था. फिल्म का ट्रेलर साल 2018 में रिलीज हुई था. इस मूवी के एक-एक सीन को देखने पर लोगों की एक्साइटमेंट डबल हो जाती है और यही इस फिल्म की खास बात है. बता दें कि राजनीति से जुड़ी हस्तियों पर बनी बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में 'ठाकरे' का नाम भी शामिल है.
बाल ठाकरे की बायोपिक
'ठाकरे' शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की बायोपिक है. महाराष्ट्र समेत पूरा भारत में उनके चर्चे हुआ करते थे. उनकी फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने. मूवी ने अभिनेता ने अभियन इतना शानदार किया था कि लोगों के अंतर करना मुश्किल हो गया था कि वो बाल ठाकरे को देख रहे हैं या नवाजुद्दीन को. यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी.
फिल्म की कहानी जीत लेगी आपका दिल
बाबा ठाकरे ने अपने जीवन की शुरुआत कैसे की थी, शिवसेना का जन्म कैसे हुआ और कैसे एक कार्टूनिस्ट महाराष्ट्र का इतना बड़ा नेता बन गया, यही सब दिखाया गया इस मूवी में. बाल ठाकरे एक न्यूज पेपर के लिए कार्टूनिस्ट का काम करते थे. पर देखते ही देखते उन्होंने राजनीति में एक अलग मुकाम हासिल किया. फिल्म की कहानी इतनी दमदार है कि हर सीन में एक नया मोड़ और दिलचस्प किस्सा देखने के लिए मिलता है.
2 क्षेत्रों का खास संबंध दिखाती है फिल्म
बाबा ठाकरे फिल्म राजनीतिक हस्तियों से जुड़ी है. इतना ही नहीं इस फिल्म की कहानी को लिखा भी शिवसेना नेता संजय राउत ने था. वो उनके साथ लंबे समय से जुड़े होने की वजह से जीवन के सारे अहम हिस्सों की जानकारी रखते थे.
मराठी और हिंदी में रिलीज हुई थी फिल्म
यह फिल्म मराठी और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. नवाजुद्दीन के साथ-साथ मूवी में आपको अमृता राव की भी शानदार एक्टिंग देखने के लिए मिलेगी.