अमिताभ बच्चन को BMC ने जारी किया नोटिस, बंगले में अवैध निर्माण का मामला!
Advertisement
trendingNow1347979

अमिताभ बच्चन को BMC ने जारी किया नोटिस, बंगले में अवैध निर्माण का मामला!

अमिताभ बच्चन के बंगले में अवैध निर्माण की जानकारी मिलने पर बीएमसी ने उन्हें नोटिस जारी किया है. अवैध निर्माण किए जाने की जानकारी आरटीआई के जरिए सामने आई है.

BMC पर लगा कार्रवाई में देरी का आरोप (फाइल फोटो-Zee)

नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन के बंगले में अवैध निर्माण की जानकारी मिलने पर बीएमसी ने उन्हें नोटिस जारी किया है. अवैध निर्माण किए जाने की जानकारी आरटीआई के जरिए सामने आई, जिसके बाद बीएमसी ने एमआरटीपी कानून के तहत अमिताभ को नोटिस भिजवाया है. बताया जा रहा है कि बच्चन सहित राजकुमार हीरानी, पंकज बालाजी, संजय व्यास, हरीश खंडेलवाल, हरीश जगतीआनी और ओबेरॉय रीयल्टी को भी नोटिस जारी किया गया है. वहीं आरटीआई एक्टिविस्ट ने बीएमसी पर देरी से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

  1. अमिताभ बच्चन के बंगले में अवैध निर्माण
  2. बीएमसी ने अमिताभ को जारी किया नोटिस
  3. गोरेगांव पूर्व में फिल्म सिटी के पास है बंगला

आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली की तरफ से लगाई गई आरटीआई में ये बात सामने आई थी कि अमिताभ सहित कई सेलिब्रिटी के घरों में अवैध निर्माण किया गया है. इस जानकारी के आधार पर बीएमसी की ओर से जांच दल भेजा गया, जिसमें सूचना सही पाई गई.

नाना अमिताभ ने कहा, चलो फैंस से मिलवाता हूं, नातिन नव्या बोली- वहां क्या करूंगी?'

अमिताभ बच्चन के गोरेगांव पूर्व में फिल्म सिटी के पास स्थित बंगले में ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट के सर्च मंजूर प्लान के मुताबिक कई निर्माण कार्य ऐसे थे जो प्लान के अनुसार नहीं थे. आरटीआई एक्टिविस्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनपा आयुक्त अजोय मेहता से इस अवैध निमार्ण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीएमसी अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियों के घरों में अवैध निर्माण होने पर देरी से कार्रवाई करती है, जबकि उनकी जगह कोई आम शख्स हो तो तुरंत एक्शन लेती है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news