एक्टर अनुपम खेर और स्वरा भास्कर दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, ऐसे में दोनों के राजनीतिक विचारों के चलते एक ट्वीट जंग छिड़ती नजर आ रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूरे देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव 2019 की हलचल मची हुई है. जहां आज चुनाव के चौथे चरण का मतदान चल रहा है वहीं ट्विटर पर बॉलीवुड की हस्तियों की राजनीतिक विचारों के चलते जंग जारी है. यह ट्वीट युद्ध अनुपम खेर की एक ऐसी पोस्ट से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए कन्हैया कुमार को टारगेट किया था. अनुपम का ट्वीट कन्हैया कुमार को कैसा लगा यह तो नहीं पता लेकिन एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस ट्वीट पर तीखा जवाब देकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
यह तो सभी जानते हैं कि स्वरा भास्कर आजकल लगातार ट्विटर पर एक्टिव हैं और कन्हैया कुमार का भरपूर समर्थन कर रही हैं. इतना ही नहीं स्वरा ने बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के लिए प्रचार किया है. ऐसे में कन्हैया कुमार पर किया गया अनुपम का ट्वीट स्वरा को काफी नागवार गुजरा और इसके जवाब में वह भोपाल बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह को भी खींच लाईं.
मैंने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया था। लेकिन सारे टुकड़े टुकड़े गैंग वाले अपना अपना नक़ाब उतार कर अपनी बिलों से बाहर निकल आए। बेचारे।https://t.co/s44agLIu7Q
Anupam Kher AnupamPKher April 28, 2019
बात कुछ यूं है कि अनुपम खेर ने बेगूसराय के प्रत्याशी कन्हैया कुमार का नाम लिए बिना लिखा, 'सुना है टुकड़े टुकड़े गैंग का एक सदस्य बेगूसराय से इलेक्शन लड़ रहा है. जो अपने देश का नहीं हो सकता वो आपका क्या होगा?' इसके बाद कुछ यूजर्स ने अनुपम खेर को कड़ी आलोचना की. इस तरह से अपना विरोध होते देख अनुपम ने अपने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया था. लेकिन सारे टुकड़े टुकड़े गैंग वाले अपना अपना नक़ाब उतार कर अपनी बिलों से बाहर निकल आए. बेचारे.'
Sir I think आप भोपाल की BJP प्रत्याशी PragyaThakur की बात कर रहें हैं सही कहा जो देश की ना हो सकी, जिसने आतंकवादी हमले द्वारा देश तोड़ने की कोशिश की.. वो भला भोपाल की या संसद की क्या होगी जय हिंद https://t.co/D9ORoma5Rt
Swara Bhasker ReallySwara April 28, 2019
इस बात पर स्वरा भास्कर ने अनुपम खेर के इस ट्वीट को शेयर करते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखाः 'सर मुझे लगता है कि आप भोपाल की बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर की बात कर रहें हैं! सही कहा-जो देश की ना हो सकी, जिसने आतंकवादी हमले द्वारा देश तोड़ने की कोशिश की..वो भला भोपाल की या संसद की क्या होगी!!!!! जय हिंद!' इस तरह स्वरा भास्कर ने अनुपम खेर को करारा जवाब दिया है.
अब देखना यह होगा कि अनुपम स्वरा का जवाब किस तरह से लेते हैं वह चुप रहेंगे या फिर स्वरा के जवाब के जवाब में एक और ट्वीट करेंगे.