'चांदनी' से यशराज चोपड़ा ने किया था पुराना हिसाब चुकता, बॉक्स ऑफिस पर की थी इतनी कमाई, थक गए थे गिनते-गिनते
Advertisement
trendingNow12066271

'चांदनी' से यशराज चोपड़ा ने किया था पुराना हिसाब चुकता, बॉक्स ऑफिस पर की थी इतनी कमाई, थक गए थे गिनते-गिनते


Chandni Movie Budget Collection: 'चांदनी' ने न सिर्फ ऋषि कपूर और विनोद खन्ना के करियर के लिए कारगर साबित हुई थी बल्कि यशराज को भी डूबने से बचाया था. उस जमाने में इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. आइए 'चांदनी' के बजट, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की डिटेल बताते हैं.

चांदनी फिल्म बजट कलेक्शन

'लो बजट हिट फिल्म' सीरीज में हम लाए हैं ऋषि कपूर, श्रीदेवी, विनोद खन्ना, वहीदा रहमान जैसे कलाकारों से सजी फिल्म 'चांदनी' की. यशराज चोपड़ा की वो सुपरहिट फिल्म जिसने श्रीदेवी को इंडस्ट्री की 'चांदनी' बना दिया था. तो ऋषि कपूर और विनोद खन्ना की किस्मत भी पलट कर रखी दी थी. 'चांदनी' फिल्म की खासियत थी कि खूबसूरत नजारे और प्यारे से गाने लोगों के दिल में उतर गए थे. दिलचस्प बात ये कि इसने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी.

साल 1989 में में रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म यशराज चोपड़ा लेकर आए. जिसका नाम था 'चांदनी'. जिसे लिखा था कामना चंद्रा ने. फिल्म में विनोध खन्ना, ऋषि कपूर वहीदा रहमान, सुषमा सेन, मिता वशिष्ठ, मनोहर सिंह, श्रीदेवी से लेकर अनुपम खेर जैसे सितारे नजर आए थे.

'चांदनी' ने बचाई लाज
यश चोपड़ा के करियर के लिए भी ये फिल्म 'चांदनी' लेकर आई थी. ये बात आप इससे समझिए कि फिल्ममेकर ने उधार पैसे लेकर ये फिल्म बनाई थी. ऐसा उनके करियर में पहली बार हुआ था जब उन्हें उधार पैसों की जरूरत पड़ गई. लेकिन इस फिल्म ने उनका बेड़ा पार कर दिया. दरअसल 'चांदनी' से पहले यशराज चोपड़ा की बैक टू बैक 6 फिल्में फ्लॉप रही थी. विजय, फासले से लेकर काला पत्थर जैसी 6 फिल्मों ने यश चोपड़ा को काफी नुकसान पहुंचाया था.

'चांदनी' से चुकता किया यश राज चोपड़ा ने हिसाब-किताब
फिर 14 सिंतबर 1989 में जब 'चांदनी' रिलीज हुई थी यश चोपड़ा ने आगे पीछे का सारा हिसाब बराबर कर लिया. 'चांदनी' के गाने काफी पॉपुलर हुए थे. जिन्हें कंपोज किया था शिव कुमार शर्मा, हरिप्रसाद चौरसिया ने. इन दोनों की मदद लिरिक्स में आनंद बक्शी ने की थी.

'चांदनी' के गाने

  • मेरे होंठों में
  • महबूबा
  • मैं ससुराल चली जाऊंगी
  • मित्वा
  • आ मेरी जान
  • डांस म्यूजिक
  • चांदनी ओ मेरी चांदनी
  • लगी आज सावन की
  • तू मुझे सुना

'चांदनी' बजट
'चांदनी' को 37वें नेशनल फिल्म पुरस्कारों में नॉमिनेशन भी मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका बजट 8 करोड़ था जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई गुना कमाई करके सुपरहिट का तमगा हासिल किया.

'चांदनी' का बॉक्स ऑफिस
विकीपीडिया के मुताबिक, 'चांदनी' ने उस जमाने में 27 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था. जिसे आज के जमाने में तुलना करे तो ये 291 करोड़ के बराबर है. इस तरह 'चांदनी' ने सिर्फ कास्ट के लिए बल्कि यश राज चोपड़ा के लिए भी बेहद खास फिल्म बनी थी.

Trending news