Confirm अपने जीजा आयुष शर्मा को 2018 में लॉन्च कर रहे हैं सलमान खान
Advertisement
trendingNow1345423

Confirm अपने जीजा आयुष शर्मा को 2018 में लॉन्च कर रहे हैं सलमान खान

सलमान पहली बार फिल्म 'सुलतान' की शूटिंग के दौरान अभिराज से मिले थे.

2018 में रिलीज होगी फिल्म. (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'सुलतान' सलमान खान फाइनली अपनी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा को लॉन्च करने वाले हैं. इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर पर शेयर की है. बता दें, आयुष पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं और अब सलमान खान जल्द ही उन्हें अपने प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म से लॉन्च करने वाले हैं. इस फिल्म को अली अब्बास जफर के असिस्टेंट रह चुके अभिराज मीनावाला डायरेक्ट करेंगे. 

  1. सलमान खान ने ट्वीट कर दी जानकारी.
  2. 2018 में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग.
  3. फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश अभी चल रही है.

यह भी पढ़ें: 'बिग बॉस' से बाहर निकलते ही जुबैर ने सलमान खान के खिलाफ FIR कराई दर्ज

बता दें सलमान ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ढेर सारी मेहनत और लगन के लिए तैयार रहो. मुबारक हो. ढेर सारी शुभकामनाएं. 

बता दें, सलमान पहली बार फिल्म 'सुलतान' की शूटिंग के दौरान अभिराज से मिले थे. आयुष पिछले तीन सालों से अपनी डेब्यू फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं. आयुष उनके साथ 'प्रेम रतन धन पायो', 'बजरंगी भाईजान', 'सुलतान' और 'ट्यूबलाइट' सबकी शूटिंग के वक्त मौजूद रहे और उन्होंने एक्शन, डांस की भी ट्रेनिंग ली. इसके अलावा एक्टिंग भी सीखी. अब जब सलमान इस बात को लेकर श्योर हो गए हैं तो उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है. 

यह भी पढ़ें: अमर बुटाला ने छोड़ा सलमान खान का साथ, अब इनके साथ करेंगे काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष ने फिल्म के लिए वर्कशॉप लेना शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश जारी है. फिल्म अगले साल फरवरी में फ्लॉर पर उतरेगी और अगले साल के अंत तक इसे रिलीज किया जाएगा. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news