क्‍या यह है दीपिका पादुकोण का सलमान खान को जवाब - 'डिप्रेशन कोई लग्‍जरी नहीं है'
Advertisement

क्‍या यह है दीपिका पादुकोण का सलमान खान को जवाब - 'डिप्रेशन कोई लग्‍जरी नहीं है'

दीपिका पादुकोण ने कहा, 'जब हम यह बात कर रहे हैं कि कई सेलीब्रिटीज इसपर अपनी बात रख रहे हैं, तो लोगों के दिमाग में यह गलत धारणा भी बन रही है कि यह सिर्फ सफल लोगों को ही होता है.'

दीपिका पादुकोण हाल ही में मानसिक रोगों से जुड़े एक इवेंट का हिस्‍सा बनने दिल्‍ली पहुंचीं.

नई दिल्‍ली: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की उन एक्‍ट्रेस में से एक हैं जो मानसिक समस्‍याओं और डिप्रेशन पर खुलकर बात करती रही हैं. दीपिका पादुकोण 'द लिव लव लाफ' फाउंडेशन भी चलाती हैं जो मानसिक बीमारियों से जुड़ी समस्‍याओं और उसकी जागरूकता पर काम करती हैं. हाल ही में दिल्‍ली में दीपिका के इसी फाउंडेशन द्वारा एक सर्वे रिपोर्ट का उद्घाटन किया गया और जहां दीपिका ने डिप्रेशन पर बात की.

दीपिका पादुकोण ने कहा, 'यह बेहद गलत अवधारणा है कि डिप्रेशन सिर्फ अमीरों में ही होता है और इस इसे सीधे तौर पर एक 'लग्‍जरी' के रूप में माना जाता है.' हालांकि दीपिका ने सलमान खान का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इसे सीधे-सीधे सलमान खान के हालिया कमेंट से जोड़कर देखा जा रहा है. हाल ही में सलमान खान ने कहा था, 'उनके पास डिप्रेस होने की लग्‍जरी नहीं है.' सलमान खान ने अपने बयान में आईएएनएस को बताया, 'मैं कई लोगों को वेकेशन मनाते हुए देखता हूं, लेकिन मेरे पास छुट्ट‍ियां मनाने की सुविधा नहीं है. मैं देखता हूं कि कई लोग डिप्रेस और भावनात्‍मक होते हैं, लेकिन मेरे पास डिप्रेस या इमोश्‍नल होने की लग्‍जरी भी नहीं है, क्‍योंकि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस बात से जूझ रहा हूं, यह मेरे विरुद्ध जाता है.'

fallback

वहीं कुछ दिन पहले दिल्‍ली में हुए इस इवेंट में बोलते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा, 'जब हम यह बात कर रहे हैं कि कई सेलीब्रिटीज इसपर अपनी बात रख रहे हैं, तो लोगों के दिमाग में यह गलत धारणा भी बन रही है कि यह सिर्फ सफल लोगों को ही होता है. मैं साफ करना चाहता हूं कि यह किसी को भी हो सकता है, चाहे वह किसी प्रोफेशन से जुड़े हों या किसी भी तरह के सामाजिक-आर्थिक समुदाय से जुड़े हों. कुछ लोगों को डिप्रेशन एक लग्‍जरी लगता है. लोगों को लगता है कि जिनके पास बहुत पैसा है या समय है, उन्‍हें ही डिप्रेशन होता है. मुझे लगता है कि इस गलत अवधारणा को तोड़ना बहुत जरूरी है.'

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news