VIDEO: आते ही छाया कंगना रनौत का 'धाकड़' अंदाज, रिलीज हुआ फिल्म का धमाकेदार टीजर
topStories1hindi560771

VIDEO: आते ही छाया कंगना रनौत का 'धाकड़' अंदाज, रिलीज हुआ फिल्म का धमाकेदार टीजर

इस टीजर पर कंगना की तारीफों वाले कमेंट्स की बरसात हो रही है. हालांकि यह 45 सेकेंड का टीजर है ही इतना दमदार की देखकर आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाऐंगे...

VIDEO: आते ही छाया कंगना रनौत का 'धाकड़' अंदाज, रिलीज हुआ फिल्म का धमाकेदार टीजर

नई दिल्ली: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत जहां इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की सफलता को सेलीब्रेट कर रही हैं, इसी बीच आज उनकी आगामी फिल्म 'धाकड़' का टीजर रिलीज किया जा चुका है. धाकड़ का यह चंद सेकेंड का वीडियो इतना जबरदस्त और धमाकेदार है कि लोग इसे देखने के बाद सवाल कर रहे हैं कि यह कंगना है या बॉलीवुड की शेरनी.


लाइव टीवी

Trending news