Bollywood Retro: डिंपल कपाड़िया ने खुद इस बात का खुलासा किया कि था कि उन्होंने 1985 में मनमोहन देसाई की फिल्म 'मर्द' को क्यों ठुकरा दिया था, जिसमें उनके सामने उनके पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन थे.
Trending Photos
Bollywood Retro: एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने अपने करियर में कई ठहराव देखें हैं और कई शुरुआत भी की हैं. लेकिन उनके करियर में सबसे बड़ा ठहराव सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी करने के बाद आया, जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें शादी के बाद अभिनय करने से मना कर दिया था. भले ही डिंपल कपाड़िया ने 1973 मेंसुपरहिट फिल्म 'बॉबी' से डेब्यू करने के बाद अपार संभावनाएं दिखाई थीं, लेकिन पहली फिल्म के बाद शादी कर उन्होंने फिल्मी करियर से ब्रेक ले लिया. इसके बाद डिंपल ने साल 1985 में सिनेमा में फिर वापसी की. यही वह समय था, जब उन्होंने अपनी बिखरी शादी और अपनी वापसी के बारे में खुलकर बात की थी.
इसी वक्त डिंपल कपाड़िया ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता कहा था. इसके साथ ही उन्होंने निर्देशक मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) की फिल्म 'मर्द' (Mard) में उनके साथ काम करने के अवसर को ठुकराने पर भी पछतावा जताया था. डिंपल ने बताया था कि डायरेक्टर ने उनकी दी गई शर्तों को स्वीकार नहीं किया था, इसलिए उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था. यह हिट फिल्म फिर अमृता सिंह ने की थी.
'मर्द' छोड़कर डिंपल कपाड़िया ने चुनी 'पाताल भैरवी'
इंटरव्यू में डिंपल कपाड़िया ने खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन के साथ 'मर्द' की जगह जीतेंद्र (Jitendra) अभिनीत 'पाताल भैरवी' (pataal Bhairavi) को चुनना मूर्खता थी. उन्होंने कहा, ''अमिताभ निस्संदेह सर्वश्रेष्ठ हैं. किसी के पास उनकी तरह की रेंज और शैली नहीं है. और सबसे बढ़कर, उनकी टाइमिंग त्रुटिहीन है, जो एक महान अभिनेता की पहचान है.''
सिर्फ पैसों के कारण ठुकराई थी 'मर्द'
उन्होंने आगे कहा था, "हां, मुझे लगता है कि वह बहुत ही शानदार हैं और उनके सामने मनमोहन देसाई की 'मर्द' को मना करना मेरे लिए बहुत बड़ी बेवकूफी थी. मैं सचमुच पागल हूं. इधर मैं मनमोहन देसाई की एक फिल्म ठुकरा देती हूं और दूसरी तरफ, मैं बिना किसी कारण के 'पाताल भैरवी' में एक बेवकूफी भरा गाना और डांस स्वीकार कर लेती हैं. जब मैं सेट पर पहुंची तो मैं रो सकती थी और भाग सकती थी. मुझे एहसास हुआ कि वे मुझसे क्या करने की उम्मीद कर रहे थे. केवल पैसों के लिए बंदर की तरह इधर-उधर उछलने की कल्पना करें. और फिर भी मैंने अमिताभ बच्चन के साथ 'मर्द' सिर्फ इसलिए ठुकरा दी, क्योंकि हम इस बात पर सहमत नहीं थे कि मुझे कितना भुगतान किया जाना चाहिए.''
बता दें कि डिंपल कपाड़िया और अमिताभ बच्चन ने 'अजूबा', 'हम कौन हैं' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.