Opinion: डबल रोल में कृति सेनन तो वर्दी में काजोल मगर 'हुकुम का इक्का' निकला ये एक्टर... दिवाली का फुस्सी बम है 'दो पत्ती', न रोमांटिक न थ्रिलर
Advertisement
trendingNow12493332

Opinion: डबल रोल में कृति सेनन तो वर्दी में काजोल मगर 'हुकुम का इक्का' निकला ये एक्टर... दिवाली का फुस्सी बम है 'दो पत्ती', न रोमांटिक न थ्रिलर

दिवाली के मौके पर कृति सेनन, काजोल और शाहीर शेख की 'दो पत्ती' रिलीज हुई है जो कि एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में कृति सेनन ने जुड़वा बहनों का रोल प्ले किया है तो काजोल वर्दी में हैं. मगर कुछ कमियां ऐसी थीं जो फिल्म को फुस्स कर देती हैं. पढ़िए ये ओपिनियन.

 

कृति सेनन, काजोल और शाहीर शेख की 'दो पत्ती'

नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस कृति सेनन, काजोल जैसी अनुभवी एक्ट्रेस और घरेलू हिंसा जैसा विषय...जब ये सब चीजें एक ही फिल्म में मिले और वो भी घर बैठे तो इंसान एक बार तो जरूर देखने के लिए टीवी खोलता ही है. ओटीटी पर इस हफ्ते 'दो पत्ती' रिलीज हुई है. जिसमें कृति सेनन ने तीन भूमिका निभाई. पहला तो उनका डबल रोल है. एक शैली, दूसरा सौम्या और तीसरा प्रोड्यूसर. वहीं काजोल पुलिसवाली हैं तो टीवी जगत से फेमस होने वाले शाहीर शेख विलेन. लेकिन Do Patti को लेकर जितने बड़े बड़े दावे किए गए थे वो सब फुस्स निकले. दिवाली के मौके पर सस्पेंस-थ्रिलर जॉनर का इसे बाप कहा जा रहा था तो ये फुस्सी बम निकली. न तो 'जाने जान' जैसा थ्रिलर था न ही 'डार्लिंग्स' जैसा विषय के साथ न्याय करने वाला डायरेक्शन. 

25 अक्टूबर 2024 को नेफ्लिक्स पर 'दो पत्ती' रिलीज हुई जो कि एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. तापसी पन्नू की 'हसीना दिलरुबा' वाला जॉनर है लेकिन वो झस नहीं है जो तापसी और विक्रांत की फिल्म में देखने को मिला था. खास बात ये है कि 'दो पत्ती' का लेखन भी कनिका ढिल्लो ने किया है जिन्होंने 'हसीन दिलरुबा' भी लिखी थी. वह 'डंकी' से लेकर 'गिल्टी' जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुकी हैं और राइटिंग के लिए इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. मगर इस बार उनकी कलम की स्याही भी असर नहीं दिखा पाई. बहुत सारी चीजे 127 मिनट की फिल्म में अधूरी-सी लगती है. जितना ढीला डायरेक्शन था उतने ही फिल्म में लूप-होल्स.

'दो पत्ती'  कहानी
'दो पत्ती' में कृति सेनन डबल रोल में हैं. बचपन में दोनों ने घरेलू हिंसा में मां को पिसते देखा था. हद ये हुई कि बचपन में ही मां का साया सिर से उठ गया. बड़ी बेटी सौम्या (कृति सेनन) तो छोटी बेटी शैली (कृति सेनन). आम फिल्मों की तरह इसका भी प्लॉट है कि दोनों बहनों में छोटी छोटी बातों को लेकर इतनी तनातनी बढ़ गई थी कि दोनों नफरत करने लगी थीं. बाद में तो ये भी हुआ कि शैली, सौम्या से उसका पति छीनने के लिए भी लौट आई है. वहीं सौम्या जितनी सौम्य और सीधी है तो शैली उतनी ही चंचल और मॉर्डन. सौम्या को बिजनेसमैन के बेटे ध्रुव (शाहीर शेख) से प्यार हो गया है. मगर ध्रुव स्टाइलिश के साथ साथ गुस्सैल भी है. पहले भी कई केस में वह फंस चुका है. अब शादी के बाद वह बीवी सौम्या को प्यार के साथ साथ पीटता भी है. दूसरी ओर, शैली से भी उसका चक्कर चल पड़ा है. ऐसे में सौम्या किसी भी हद तक जाने को तैयार है. वह इस बार शैली के हाथ अपना प्यार नहीं खोना चाहती. अब इसी कहानी को आप इस फिल्म में देखते हैं.

धनतेरस पर फिर मिली सलमान खान को धमकी, पैसों की भी मांग, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में आया 'खतरे का कॉल'

 

क्यों 'दो पत्ती' कर देती है निराश
इसमें थ्रिलर-सस्पेंस के नाम पर म्यूजिक ही सुनाई देता है लेकिन ऐसा कुछ दिखता नहीं है. बहुत सारी चीजें ऐसी रही कि बतौर दर्शक आपको उसका जवाब ही नहीं मिलता है. लॉजिक पर तो न ही जाए तो बढ़िया रहेगा. जो दो बहनें एक-दूसरे की शक्ल तक नहीं देखना चाहती थीं वह अंत में कैसे एक हो जाती हैं. सस्पेंस के नाम पर जो क्लाइमैक्स परोसा गया है वो देख हंसी आएगी. काजोल के फैन हैं तो आपको मेरी ये लाइन पढ़कर गुस्सा आएगा लेकिन वह वर्दी में जमती नहीं हैं. उनके जमाने की एक्ट्रेस रहीं रवीना टंडन ने 'अरण्यक' में जब वर्दीवाली की भूमिका निभाई थीं तो वह काफी फिट बैठी थीं. लेकिन काजोल के साथ ये नहीं हुआ. उनकी जुबां पर न तो लोकल बोली सेट होती है न ही जबरन ठूंसी हुईं गालियां. लेकिन ये जरूर मानना होगा कि 'दो पत्ती' का हुक्म का इक्का शाहीर शेख निकलते हैं जो इस रोल में फिट बैठते हैं.

फिल्म के अधूरेपन की बात करें तो कृति सेनन के किरदार सौम्या के डिप्रेशन वाली बात को बीच में ही छोड़ दिया जाता है. काजोल केस सुलझाने के लिए हरियाणा जाती तो हैं लेकिन ऐसा कोई सबूत वहां से लाई नहीं कि वो दृश्य डाले गए. बिजनेसमैन की औलाद ध्रूव काजोल के घर उनका गला दबाकर धमकी देकर चला जाता है लेकिन वह पुलिसवाली होने के बावजूद कुछ नहीं करती. अगर आगे फिल्म में इस सीन से कहानी जुड़ती ही नहीं है तो ऐसे सीन्स का क्या महत्व रह जाता है. वहीं कृति सेनन की एक्टिंग अच्छी लगती है लेकिन दो किरदारों में पिसतीं एक्ट्रेस की मेहनत जाया ही जाती है. 

डिस्क्लेमर: लेख में व्यक्त लेखक/लेखिका के निजी हैं

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news