Sushant Singh Rajput के बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर से होगी पूछताछ, ED ने भेजा समन
Advertisement

Sushant Singh Rajput के बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर से होगी पूछताछ, ED ने भेजा समन

ईडी ने अब तक सुशांत की प्रेमिका रिया, उसके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी, उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और अन्य का बयान दर्ज किया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर (Varun Mathur) को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के लिए तलब किया है. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने इंसाई वेंचर्स के निदेशक वरुण माथुर (Varun Mathur) को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस कंपनी को सुशांत ने अप्रैल 2018 में उनके साथ लॉन्च किया था.

ये किए जाएंगे सवाल
सूत्रों के अनुसार, एजेंसी यह जानना चाहती है कि सुशांत ने फर्म में किस तरह निवेश किया था. वित्तीय जांच एजेंसी यह भी जानना चाहती थी कि फर्म किस तरह का बिजनेस कर रही है और क्या केवल सुशांत ही माथुर और सौरभ मिश्रा के साथ इसके निदेशक थे.

इनके हुए बयान दर्ज 
ईडी ने अब तक सुशांत की प्रेमिका रिया, उसके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी, उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और अन्य का बयान दर्ज किया है.

15 करोड़ रुपये का है मामला
ईडी ने 31 जुलाई को सुशांत के पिता द्वारा पटना में की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले गए थे या स्थानांतरित किए गए थे.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

 

 

Trending news