Elvish Yadav News: अब एल्विश यादव पर 8-10 गुंडों के साथ मिलकर यूट्यबर मैक्सटर्न के साथ मारपीट करने का आरोप है. इस मामले में एल्विश यादव पर गुरुग्राम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
Trending Photos
Elvish Yadav and Maxtern: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव अब नए विवाद में फंस गए हैं. एल्विश यादव (Elvish Yadav) का बीते दिन एक वीडियो सामने आया था, जहां यूट्यूबर एक शख्स के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे. इसी मामले में अब एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर दर्ज कराने वाले शख्स यूट्यूबर मैक्सटर्न (Youtuber Maxtern) हैं, जिनका असली नाम सागर ठाकुर है. मैक्सटर्न ने रीढ़ तोड़ने की कोशिश, जान से मारने की धमकी और 8-10 गुंडों के साथ मिलकर पीटने के आरोप एल्विश यादव पर लगाए हैं.
एल्विश यादव पर मैक्सटर्न के आरोप
एल्विश यादव (Elvish Yadav News) के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने धारा 147, 149, 323, 506 के तहत केस फाइल किया है. मारपीट के मामले में एल्विश यादव पर मैक्सटर्न ने यह कहते हुए एफआईआर दर्ज कराई है कि वह एल्विश को साल 2021 से जानते हैं और बीते कुछ महीनों में एल्विश के फैन पेज्स ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर नफरती प्रोपेगेंडा फैलाना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से वह परेशान थे और काउंसलिंग भी ले रहे थे. मैक्सटर्न का कहना है कि उन्होंने ही एल्विश को बात करने के लिए बुलाया था, लेकिन जब वह स्टोर आए तो 8-10 गुंडों के साथ थे. वह नशे में थे और उन्होंने गंदी भाषा इस्तेमाल करते हुए मारपीट शुरू कर दी. मैक्सटर्न का आरोप है कि एल्विश यादव ने उनकी रीढ़ तोड़ने की कोशिश की है, जिससे वह अपाहिज हो जाएं और जान से मारने की धमकी भी दी है.
मैक्सटर्न ने पुलिस पर मामला दबाने का लगाया आरोप
शिकायत दर्ज कराने के बाद यूट्यूबर मैक्सटर्न ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जहां उन्होंने पुलिस पर एल्विश यादव (Elvish Yadav Controversy) को बचाने का आरोप भी लगाया है. मैक्सटर्न का कहना है कि मारपीट के बाद वह गुरुग्राम पुलिस के पास गया था और वहां मौजूद SHO को उसने बताया कि एल्विश यादव ने उनके साथ मारपीट की है और जान से मारने की धमकी भी दी है. लेकिन पुलिस ने एल्विश यादव को बचाने के लिए सिर्फ जमानती धाराओं में केस दर्ज किया है. और हत्या की कोशिश के मामले में धाराएं नहीं लगाई गई हैं.