Emraan Hashmi: टाइगर 3 के बाद इमरान ने लगाई लंबी छलांग, साउथ पहुंच गए करने यह काम
Advertisement
trendingNow11739541

Emraan Hashmi: टाइगर 3 के बाद इमरान ने लगाई लंबी छलांग, साउथ पहुंच गए करने यह काम

South Debut Film OG: इमरान हाशमी के फैन्स को यह खबर चौंकाएगी. उन्हें इस सीरियल किसर को अपनी पसंद के रोल में देखने के लिए और इंतजार करना होगा. असल में इमरान ने बॉलीवुड से निकलकर साउथ का रास्ता पकड़ लिया है. वहां पर वह खलनायकी करते नजर आएंगे. फिल्म अगले साल रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले...

 

Emraan Hashmi: टाइगर 3 के बाद इमरान ने लगाई लंबी छलांग, साउथ पहुंच गए करने यह काम

Emran Hashmi South Debut: फिल्म फुटपाथ से करियर शुरू करने वाले इमरान हाशमी को इस साल बॉलीवुड में 20 साल पूरे हो रहे हैं. दो दशक बाद इमरान ने अब एक लंबी छलांग लगाई है और इस साल वह साउथ में नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. निर्देशक सुजीत की गैंगस्टर ड्रामा ओजी (Film OG) में इमरान हाशमी मुख्य विलेन (Villain) के रूप में नजर आने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि इमरान इस साल के आखिर में टाइगर 3 (Tiger 3) में भी सलमान खान-कैटरीना कैफ (Salman Khan-Katrina Kaif) के विरुद्ध विलेन के रूप में मैदान में उतरेंगे. इस साल की शुरुआत में उनकी बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म सेल्फी सुपर फ्लॉप रही. फिल्म में उनकी और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जोड़ी थी.

नए सफर का उत्साह
इस साल तेलुगु की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिनी जा रही ओजी में पवन कल्याण और प्रियंका मोहन लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म का तीसरा शेड्यूल फिलहाल हैदराबाद (Hyderabad) में चल रहा है. इस बीच, एक बड़े अपडेट के रूप में यह खबर सामने आई है कि फिल्म के कलाकारों में एक्टर इमरान हाशमी भी शामिल हो गए हैं. इस तेलुगु ड्रामा में इमरान खलनायक की भूमिका निभाएंगे. इमरान के फैन्स के लिए यह खुशखबरी है. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री (Telugu Film Industry) में अपनी शुरुआत पर इमरान ने कहा कहा कि मैं ओजी के साथ इस नए सफर को शुरू करते हुए बहुत उत्साहित हूं. फिल्म की स्क्रिप्ट मजबूत और मनोरंजक है. मेरा रोल इसमें काफी चैलेंजिंग है. ऐसे रोल का मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था.

सीरियल किसर से अलग
इमरान ने कहा कि वह साउथ के एक्टरों के साथ काम करते हुए बहुत उत्साहित हैं. जो उनके लिए अलग और यादगार सिनेमाई अनुभव साबित होगा. फिल्म में अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. उल्लेखनीय है कि शंघाई, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई और डर्टी पिक्चर जैसी फिल्मों में इमरान ने अपनी सीरियल किसर की पहचान से अलग हटकर काम किया है. लेकिन इधर लंबे समय से उन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली है. उनकी चेहरे, मुंबई सागा, द बॉडी, व्हाय चीट इंडिया, बादशाहो, राजः रीबूट और अजहर जैसी महत्वाकांक्षी फिल्में फ्लॉप रहीं. यही वजह है कि वह अब बॉलीवुड से हटकर साउथ में किस्मत आजमाने निकल पड़े हैं.

 

Trending news