ट्विटर पर चेतना नाम की एक महिला यूजर ने सोनू सूद की मां की एक तस्वीर (स्केच) बनाकर उन्हें ट्वीट किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद कर रहे सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. आज हर कोई उनके काम की तारीफ करते नहीं थक रहा है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक सोनू सूद की शान में कसीदे गढ़ रहे हैं. तो वहीं प्रवासी मजदूरों के लिए सोनू किसी फरिश्ते से कम नहीं है.
Great son of a beautiful mother. Your mother would be proud to see your generosity. Your mother's blessings are always with you. Real hero. Plz have a look sir pic.twitter.com/K4UhNDdqxU
— chetna (@1chetnasinha) June 4, 2020
ट्विटर पर लोगों के ट्वीट का सोनू सूद लगातार जवाब भी दे रहे हैं. इसी दौरान एक यूजर ने सोनू सूद के लिए ऐसी तस्वीर बनाकर ट्वीट को उन्हें बेहद पसंद आई. दरअसल, ट्विटर पर चेतना नाम की एक महिला यूजर ने सोनू सूद की मां की एक तस्वीर (स्केच) बनाकर उन्हें ट्वीट किया.
इस यूजर ने इस स्केच को ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक सुंदर मां के महान पुत्र. आपकी उदारता को देखकर आपकी मां को गर्व होगा. आपकी मां का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है. आप असली हीरो हैं. इस स्केच के देखिए सर.' सोनू सूद को महिला यूजर का यह स्केच इतना पसंद आया कि उन्होंने अपना प्रोफाइल पिक बदलकर महिला यूजर द्वारा शेयर किए गए स्केच लगा लिया.
ये भी देखें...