Farooq Sheikh Birthday: वकालत पढ़ रहे थे फारुक शेख, '750 रुपये के लालच' शुरू कर दी एक्टिंग
Advertisement
trendingNow12173255

Farooq Sheikh Birthday: वकालत पढ़ रहे थे फारुक शेख, '750 रुपये के लालच' शुरू कर दी एक्टिंग

Farooq Sheikh Birthday: 25 मार्च 1948 को जन्में फारुक शेख शानदार अभिनेता और टेलीविजन होस्ट थे. उन्होंने 1973 से लेकर 1993 तक फिल्मों में शानदार काम किया. वह 1988 से 2002 के बीच टेलीविजन के साथ जुड़े रहे. 2008 में वह एक्टिंग की दुनिया में वापस लौट आए और 28 दिसंबर 2013 को अपनी मृत्यु तक काम कर रहे थे.

जन्मदिन मुबारक फारुक शेख

Farooq Sheikh Birthday: दिग्गज और मंझे हुए कलाकार फारुख शेख का आज जन्मदिन है. अपने फिल्मों, किरदारों और अभिनय से अमिट छाप छोड़ने वाले फारुक शेख भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके निभाए किरदार आज भी फैन्स के जेहन में ताजा हैं. शानदार एक्टर फारुक शेख का एक्टिंग की दुनिया से कोई लेना-देना नहीं था. वह एक वकील थे, लेकिन '750 रुपये के लालच' में उन्होंने फिल्म 'गर्म हवा' से डेब्यू किया. हालांकि, इस फिल्म के लिए उन्हें भुगतान 20 साल बाद मिला. 

फारुख शेख (Farooq Sheikh) ने एमएस सथ्यू की फिल्म 'गर्म हवा' के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म को शबाना आजमी (Shabana Azmi) के कैफी आजमी ने लिखा था. शबाना आजमी की मां शौकत आजमी ने इस फिल्म में अभिनय किया था. फारुख शेख और शबाना आजमी कॉलेज के दोस्त थे. 

Amitabh Bachchan के घर होली का जश्न, नव्या नंदा ने मामा अभिषेक को लगाया रंग; तस्वीरों में ऐश्वर्या-आराध्या को खोज रहे लोग

मुंबई में वकालत पढ़ रहे थे फारुक शेख
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक फारुख शेख ने राज्य सभा टीवी के शो शख्सियत के दौरान इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, ''मैं मुंबई में वकालत पढ़ रहा था, क्योंकि मेरे पिता भी वकील थे. कॉलेज में मेरा आखिरी साल था और हम लीड एक्टर के पीछे खड़े होने वाले छोटे-मोटे रोल किया करते थे. उन दिनों एमएस सथ्यू फिल्म 'गर्म हवा' बना रहे थे, लेकिन पैसे नहीं थे. वह ऐसे लोग चाहते थे, जो बस काम करें और पैसों के बारे में बात ना करें. तो ऐसे में उन्होंने अपने दोस्तों से संपर्क किया.''

क्या श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी के साथ लगा दी रिलेशनशिप पर मुहर? PHOTOS देख फैन्स ने लगाए कयास

'750 रुपये के लालच में जो 20 साल में चुकाए गए'
फारुख शेख ने आगे बताया था, ''मैंने और मेरे दोस्तों ने फैसला लिया की फिल्म में छोटे रोल या एक्स्ट्रा का काम कर लेंगे. लेकिन मुझे लीड एक्टर बलराज साहनी के बेटे का रोल ऑफर हुआ और मैंने हां कर दी. मुझे लगा कि यह सब्जेक्ट अच्छा है और इस पर फिल्म करना सही रहेगा. उन्होंने मेरे साथ 750 रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. उन्होंने मुझे ये पैसा 20 साल बाद दिया. उन दिनों ऐसी फिल्म के लिए बजट निकालना बहुत मुश्किल था. 750 रुपये के लालच में जो 20 साल में चुकाए गए, हमने गर्म हवा कर ली.''

शानदार रहा फारुक शेख का करियर
बता दें कि फारुक शेख ने 'उमराव जान', 'बाजार', 'चश्मे बद्दूर', 'नूरी', 'रंग बिरंगी', 'कथा', 'लॉरी', 'माया मेमसाब', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में काम किया है. 1988 से लेकर 2002  तक फारुक शेख ने टेलीविजन में भी खूब काम किया.

Trending news