Best Family Web Series: इन 5 वेब सीरीज को बिना किसी हिचक के देख सकते हैं परिवार के साथ, करें फैमिली टाइम एंजॉय
Advertisement
trendingNow11369906

Best Family Web Series: इन 5 वेब सीरीज को बिना किसी हिचक के देख सकते हैं परिवार के साथ, करें फैमिली टाइम एंजॉय

 Family Web Series: आज कल ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर काफी बोल्ड कंटेंट बन रहा है जिन्हें लोग अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते. लेकिन हम आपके लिए कुछ चुनिंदा वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने पूरे परिवार के साथ घर पर एंजॉय कर सकते हैं.

 

mona singh

Web Series Watch With Family: आज कल फिल्मों और वेब सीरीज भर-भर कर बोल्ड सीन और वल्गैरिटी होती है. अब बहुत कम ही ऐसे कंटेंट बन रहे हैं जिसे लोग बिना हिचके अपने पूरे परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं. हम आज आपके लिए कुछ ऐसी ही चुनिंदा सीरीज (Web Series) की लिस्ट लाए हैं जिन्हें आप घर बैछे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. आप इन सीरीज को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का देख सकते हैं. 

 ये मेरी फैमिली 

वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली' में मोना सिंह लीड रोल में हैं. ये साल 1998 की गर्मियों में सेट की गई एक दिलचस्प कहानी है. इस सीरीज को देखकर आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा. ये सीरीज आपको हंसाएगी भी और रुलाएगा भी. आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

 व्हाट द फोल्क्स 

'व्हाट द फोल्क्स' एक मॉर्डन फैमिली की कहानी है. जनरेशन गैप और उनके विचारों के बीच मतभेद आपको जरूर एंटरटेन करेगा. समाज की कई रूढ़ियों को तोड़ती हुई ये सीरीज फैमिली से प्यार करना भी सिखाती है. हालांकि, सीरीज की कहानी आपको इमोशनल भी करेगी और हंसाएगी भी. इस सीरीज को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

 

पंचायत पार्ट-1 और पार्ट-2 

 

'पंचायत' के पहले और दूसरे भाग को आप अपने परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं. ये गांव के लोगों की समस्याओं पर बनी ये शानदार वेब सीरीज है. जो गंभीर मुद्दों पर उठाती है. सीरीज में जितेंद्र कुमार (जीतू भैया) ने लीड रोल निभाया है. कहानी एक शहरी लड़के की है जो यूपी के गांव में नौकरी करता है. सीरीज के दोनों पार्ट्स को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

होम 

'होम' एक मिडिल क्लॉस फैमिली की कहानी है जो सरकारी अधिकारियों की बेदखली से परेशान हो जाते हैं. वो गैरकानूनी बेदखली से  खुद को बचाने के लिए संघर्ष करते हैं. इस सीरीज को देखकर आप काफी इमोशनल हो सकते हैं. आप इस सीरीज को आल्ट बालाजी पर पूरे परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं.

 

गुल्लक 

 

मीडिल क्लास परिवार को इस सीरीज में बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. बड़ी बारीकी से उनकी जिंदगी की समस्याओं को 'गुल्लक' में देखा जा सकता है. ये सीरजी आपको भी जरूर पसंद आएगी. कैसे एक मध्यमवर्गी परिवार हर हाल में खुश रहने का रास्ता ढूंढ़ लेता है ये आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा. इस सीरीजो को आप कभी भी सोनी लिव पर देख सकते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news